हालांकि प्रवोस्ट सुबुही खान भी मुद्दे को लेकर सामने आई और उन्होंने कहा कि जो भी छात्राएं हंगामा कर रही हैं. अगर इनको लगता है कि मेरे इस्तीफा देने से चीजें बेहतर हो जाएंगी, तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि मैंने यहां बेहतर देने की कोशिश की है. जब मैं यहां से चली जाऊंगी, तो यहां छात्राओं को अहसास होगा. उन्होंने छात्राओं से अनुशासन में रहने की अपील की है. प्रवोस्ट सुबुही खान ने कहा कि जो यूनिवर्सिटी में टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता होता है. उस नाते से छात्राएं शांत रहें . प्रवोस्ट ने बताया कि एएमयू जनसंपर्क विभाग और एएमयू के प्रॉक्टर ऑफिस की तरफ से प्रेस रिलीज जारी की गई है और इस बारे में आगे बात नहीं करना चाहती .