BCCI vice-president Rajeev Shukla on T20 World Cup 2024: टूर्नामेंट के मेजबान क्रिकेट वेस्टइंडीज को आतंकी धमकी मिलने की खबर सामने आने के बाद बीसीसीआई का बयान सामने आया है.

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) पर आतंकी हमले की धमकी मिलने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक्शन में आ गया है.टूर्नामेंट के मेजबान क्रिकेट वेस्टइंडीज को आतंकी धमकी मिलने की खबर सामने आने के बाद बीसीसीआई ने कहा कि वह टी20 विश्व कप 2024 में अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा. इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने गेंद अब मेजबान देश के पाले में डाल दी है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद ही खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के लिए भेजा जाएगा.
शुक्ला ने सोमवार को मीडिया से कहा, ” जहां तक खतरे का सवाल है, सुरक्षा की जिम्मेदारी टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाले देश की सुरक्षा एजेंसियों की है. हर एहतियात बरती जाएगी. हम खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए जो भी जरूरी कदम होंगे, उठाएंगे.”
T20 World Cup में आतंकी खतरा, वेस्टइंडीज को पाकिस्तान से मिली धमकी: रिपोर्ट
शुक्ला ने यह भी बताया कि बीसीसीआई अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरकारों के संपर्क में है और सुरक्षा एजेंसियों से भी सलाह लेगी. उन्होंने कहा, ” हम विश्व कप के संचालन के लिए जिम्मेदार एजेंसियों से बात करेंगे. केंद्र सरकार जो निर्णय लेगी हम उसके अनुसार चलेंगे. हम वेस्टइंडीज और यूएसए सरकार के संपर्क में हैं.”
टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में नौ जगहों पर होना है और इसमें से छह वेस्टइंडीज में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खतरा सिर्फ कैरेबियाई द्वीपों पर ही केंद्रित नजर आ रहा है. कुछ ग्रुप गेम्स के अलावा नॉकआउट से लेकर फाइनल तक पूरा टूर्नामेंट वेस्टइंडीज में होगा.
#WATCH दिल्ली: अगले साल पाकिस्तान में आयोजित होने वाली चैंपियन ट्रॉफी पर BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, “चैंपियन ट्रॉफी के मामले में भारत सरकार हमें जैसे कहेगी, वैसे किया जाएगा। जब भारत सरकार अनुमति देती है तभी हम अपनी टीम भेजते हैं। उस मामले में हम भारत सरकार के निर्णय के… pic.twitter.com/jmmVoVvQKK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2024
क्या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया?
अगले साल पाकिस्तान में आयोजित होने वाली चैंपियन ट्रॉफी पर BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, ” चैंपियन ट्रॉफी के मामले में भारत सरकार हमें जैसे कहेगी, वैसे किया जाएगा. जब भारत सरकार अनुमति देती है तभी हम अपनी टीम भेजते हैं. उस मामले में हम भारत सरकार के निर्णय के हिसाब से जाएंगे.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
<!–
–>