आइपीएल क्रिकेट सट्टा: केकेआर व आरसीबी के बीच हर गेंद पर लग रहे थे दाव | IPL cricket satta in katni


कार के अंदर खिला रहे थे सट्टा
शुक्रवार देररात माधवनगर पुलिस ने छापेमारी करते हुए दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि अजय थारवानी एवं मोहित परसवानी दोनों निवासी माधवनगर कार के अंदर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहे थे। अजय थारवानी के पास से एक मोबाइल एक महिंद्रा थार गाड़ी और नगद 4100 जब्त किए गए। जब्त की गई कार की कीमत 14 लाख रुपए है। सटोरियों के पास से लाखों रुपए के हिसाब वाली डायरी भी मिली है, जिस संबंध में पुलिस पता लगा रही है।

कोतवाली पुलिस ने यहां की कार्रवाई
कोतवाली टीआइ आशीष शर्मा व चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया कि सर्कस मैदान के पास शिवाजी नगर में दबिश देकर किशन वंशकार निवासी कुम्हार मोहल्ला माधवनगर को ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाते पकड़ा है। आरोपी के पास से एक मोबाइल, 1300 रुपए नकद व हिसाब लिखी डायरी जब्त की है। इसी प्रकार कैलवारा फाटक के समीप रेड कार्रवाई करते हुए रोहित झामनानी (25) निवासी गौरीशंकर मंदिर के पास माधवनगर को दबोचा है। सटोरिया के पास से 2100 रुपए नकद, एक मोबाइल व हिसाब लिखी डायरी जब्त की गई है, जिस संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है।

सट्टे का गढ़, फिर भी कोताही
ऑनलाइन सट्टे का कटनी गढ़ माना जाता है। जबसे आइपीएल क्रिकेट शुरू हुआ है तब से कई ठिकाने गुलजार हैं। माधवनगर, कोतवाली, एनकेजे थाना क्षेत्र की होटलें, फ्लैट, मल्टी व फॉर्महाउस सुरक्षित ठिकाने बने हुए हैं। पुलिस द्वारा अभी तक सिर्फ तीन कार्यवाहियां की गई हैं। क्रिकेट के अलावा यहां के सटोरिया फुटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी मैच सहित अन्य खेलों व देश के कई मुद्दों पर सट्टेबाजी कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो सटोरियों के तगड़े गठजोड़ के कारण तगड़ी कार्यवाही नहीं हो पा रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *