नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत आज से हो रही है। गूगल पर भी इसका खुमार चढ़ गया है। गूगल ने वर्ल्ड कप के ओपनिंग डे पर डूडल बनाया है। भारत इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का मेजबान है। इसकी शुरुआत 1975 में हुई थी। इस बार टूर्नामेंट का 13वां संस्करण है। वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इनके बीच 48 मुकाबले खेले जाएंगे। वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर होगा।
क्रिकेट वर्ल्ड कप गूगल डूडल में क्या है?
डूडल में दो बत्तखों को विकेटों के बीच रन लेने के लिए दौड़ते हुए दिखाया गया है। इसके साथ ही GOOGLE में L की जगह क्रिकेट बैट को दिखाया जा रहा है। गूगल डूडल पर क्लिक करने पर यह सीधे क्रिकेट वर्ल्ड कप के पेज पर ले जा रहा है। जहां वर्ल्ड का शेड्यूल होने के साथ ही टूर्नामेंट से जुड़ी अन्य जानकारी भी है। भारत पहली बार पूर्ण रूप से वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले 1987, 1996 और 2011 में पड़ोसी देशों के साथ भारत को-होस्ट था।
वर्ल्ड कप के ग्रुप राउंड में 45 मैच
वर्ल्ड कप में भारत के अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें हिस्सा ले रही हैं। ग्रुप चरण में 45 मैच खेले जाएंगे। हर टीम एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी। इस तरह हर टीम को 9-9 मैच खेलने हैं। इसके बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 पर रहने वाली टीम को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी। मुंबई और कोलकाता में सेमीफाइनल जबकि अहमदाबाद में फाइनल खेला जाएगा।