आगरा: फूड प्रोडक्ट का कचरा खाकर पांच गाय मरीं, दर्ज किया गया मुकदमा


Five cows died after eating food waste case registered

थाना खंदौली में दर्ज हुआ है मुकदमा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के खंदौली कस्बे के गांव नगला आशा में एक फूड फैक्टरी का जहरीला कचरा खाने के किसान की पांच गाय मर गईं। सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे। कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मृत गायों का पोस्टमार्टम कराया। अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

 नगला आशा निवासी ओमवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी पांच गायें फूड फैक्टरी के पास चर रही थीं। आरोप है कि वहीं फूड फैक्टरी से निकला कचरा फेंका गया था। जिन्हें खा लेने से गायों की हालत बिगड़ गई। कुछ ही देर में पांचों मर गईं।

 सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता दीपक जाटव, रौनक ठाकुर अनिल शर्मा आदि पहुंच गए। ये लोग कार्रवाई की मांग करने लगे। थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि फैक्टरी से निकले केमिकल युक्त कचरे को खाने से गायों के मरने की आशंका है। पीड़ित ओमवीर की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *