आज यूपी में आ रहे प्रदेश की आबादी से दोगुने टूरिस्ट: मुख्यमंत्री, बोले- एआई टेक्नोलॉजी की मदद से हो पर्यटकों की गिनती – Today tourists coming to Uttar Pradesh are twice as large as population of the state Chief Minister said counting of tourists should be done with the help of AI technology


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये बताते हुए खुशी जाहिर की है कि यूपी में आज प्रदेश की आबादी से दोगुनी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। सीएम योगी सोमवार को लोक भवन सभागार में आयोजित पर्यटन विभाग की विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 2758 करोड़ की 762 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *