- पुलिस बल के साथ डटे रहे दंडाधिकारी और थाना प्रभारी
Adityapur (Sanjeev Mehta) : जियाडा द्वारा उद्योग स्थापित करने को लेकर जमना ऑटो को आवंटित जमीन पर दोबारा विवाद उत्पन्न करते हुए हथियाडीह के महिला पुरुषों ने बुधवार को दिनभर धरना दिया और कंपनी के कामगारों को जमीन की चहारदीवारी नहीं करने दी. हथियाडीह के ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए वहां सरायकेला एसडीएम पारुल सिंह द्वारा दंडाधिकारी और पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी लेकिन इसके बावजूद ग्रामीणों ने काम नहीं होने दी. बता दें कि जमना ऑटो की चहारदीवारी दिलाने के लिए आज पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी के रूप में जियाडा के अधिकारी अश्विनी कुमार दिनभर डटे रहे, वहीं आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार भी दल बल के साथ तैनात रहे.

इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : दो दिन से लापता युवक का शव छड़वा डैम से बरामद
इस बारे में एसडीएम पारुल सिंह ने बताया कि उन्होंने घटना स्थल पर गतिरोध को देखते हुए दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती करवा दी है साथ ही शांति व्यवस्था बनाते हुए चहारदीवारी दिलाने का आदेश दिया है. बता दें कि जमना ऑटो को पिछले 2 साल से आवंटित जमीन की चहारदीवारी करने नहीं दी जा रही है, चूंकि हथियाडीह के लोग आवंटित जमीन के एक हिस्से में खेल के मैदान होने की बात कह रहे हैं. वैसे एक माह पूर्व इस विवाद को त्रिपक्षीय वार्ता कर सुलझा लिया गया था लेकिन इस समझौते को गाँव के दूसरे पक्ष के लोग नहीं मान रहे हैं और दोबारा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : ससुराल में रह रहे व्यक्ति की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
चांडिल : छेड़खानी करने के तीन आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
Chandil (Dilip Kumar) : चौका थाना की पुलिस ने महिला से छेड़खानी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार टुडू ने बताया कि चौका थाना क्षेत्र के सिंगाती निवासी एक महिला से उसी गांव के तीन लोगों ने घर में घुसकर छेड़खानी की थी.
इसे भी पढ़ें : मेडिकल कॉलेज के पास उपकरण नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण : बाबूलाल
जानकारी के अनुसार महिला का पति काम के सिलसिले में अक्सर बाहर रहता है. घर में अकेली महिला देखकर सिंगाती गांव के बुद्धेश्वर मार्डी, नरेश गोराई व सूची हेंब्रम ने महिला के साथ छेड़खानी किया था. महिला ने इसकी लिखित शिकायत चौका थाना में की थी. चौका थाना की पुलिस ने मामले की जांच के बाद घटना के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला अनुमंडल की खबरें : यूएसआईडी की टीम ने अनुमंडल अस्पताल के एसएनसीयू का किया निरीक्षण
चांडिल : नीमडीह के बुरुडीह में रासलीला मेला का रंगारंग समापन
- जी बंगला टीवी चैनल के गायिका मऊ मुखर्जी ने सजाया महफिल, उमड़े श्रद्धालु
Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत बाड़ेदा पंचायत के बुरूडीह गांव में बुरूडीह राधा गोविंद मंदिर समिति द्वारा रास पूर्णिमा के पावन अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय रासलीला मेला का रंगारंग समापन हुआ. अनुष्ठान के अंतिम दिन आयोजित रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सविता महतो, अति विशिष्ट अतिथि झामुमो के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी सुखराम हेंब्रम, विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी खगेन महतो, पूर्व जिप सदस्य अनिता पारित व समिति के संरक्षक सह मुखिया संघ नीमडीह के अध्यक्ष वरूण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला अनुमंडल की खबरें : यूएसआईडी की टीम ने अनुमंडल अस्पताल के एसएनसीयू का किया निरीक्षण
कलाकारों ने दर्शकों को झुमाया
इस अवसर पर कोलकाता के सप्तसुर म्यूजिकल ग्रुप के सैक्सोफोन आर्टिस्ट टुंपा और जी बंगला टीवी चैनल के गायिका मऊ मुखर्जी उर्फ अंतरा ने महफिल सजाया. वहीं कोलकाता की गायिका सुष्मिता सेन, गायक जुनियर अभिजीत व कुमार राज ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किया. सेक्सोफोन आर्टिस्ट टुंपा ने याद आ रहा है तेरा प्यार कहां तुम हुए गुम, दिल के टुकड़े-टुकड़े कर के मुस्करा के चल दिये जाते जाते ये तो बता जा हम जिएंगे किसके लिए, जिसका मुझे था इंतजार जिसके लिए था दिल बेकरार, वो घड़ी आ गई आ गई आज प्यार में हद से गुजर जाना है” आदि के गीतों के धुन में दर्शक एवं श्रोताओं को भाव विभोर किया. कार्यक्रम में रघु डांस ग्रुप के कलाकारों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : सिंदरी में पूर्व बीसीसीएल कर्मी के बंद घर का ताला तोड़ चार लाख की चोरी
हिंदी, बांग्ला, संताली गीतों पर झूमे दर्शक
इस अवसर पर अंतरा द्वारा हिंदी, बंगला आदि आधुनिक, फिल्मी एवं अन्य भाषाओं के गीतों में दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया. अंतरा के ”लैला हो लैला कैसी हो लैला, दिल दीवाना प्यार में हम खो गए, नाकाबंदी नाकाबंदी, सात समंदर पार से मैं तेरे पीछे पीछे आ गई” आदि हिंदी गीत, आमी झुमूर झुमूर झुमूर रानी, समय बुझे आसबि हीरो करे निये फोन रे तोरेई नामे बाजछे आमार दिले रिंगटोन रे मन मोहिनी आमि सोनार परी फिलिंग तो हबेक आमि सुंदरी” आदि बंगला गीत, ”हारा गोदोरे डांगुआ मनेरे में इतिन्ग कोयो लेवा लेगा जोजोम रे तापिंग बाड़ हाय काना हांडे नाडे” आदि संथाली भाषाओं के गीतों पर लोग जमकर झूमे. इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री मधुसुदन गोराई, डा. चंद्र मोहन गोराई, चालियामा के पंचायत समिति सदस्य अरूण गोराई, गौरडीह पंचायत के मुखिया सरस्वती मुदी, आदरडीह पंचायत के मुखिया सुभाष सिंह, लाकड़ी के मुखिया प्रतिनिधि रंजित माझी समेत बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : मेडिकल कॉलेज के पास उपकरण नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण : बाबूलाल
चांडिल : सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा का चरणबद्ध आंदोलन तीन से
Chandil (Dilip Kumar) : झारखंड एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा वेतनमान सह अन्य मांगों पर सरकार की उदासीन रवैए के कारण बाध्य होकर चरणबद्ध आंदोलन करने की घोषणा किया है. चरणबद्ध आंदोलन की शुरूआत तीन दिसंबर से होगा जो 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास का अनिश्चितकालीन घेराव शुरू किया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए झारखंड एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के राज्य सदस्य नरोत्तम सिंह मुंडा ने बताया कि मांगों को लेकर 27 नवंबर 2023 को राज्य स्तरीय झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की बैठक दादा-दादी पार्क मोरहाबादी में हुई थी. बैठक में ही चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया था. उस बैठक में आंदोलन की रूपरेखा भी तय की गई थी. बताया गया कि इस बार का संघर्ष मोर्चा के स्वाभिमान की लड़ाई है.
इसे भी पढ़ें : रांची : 01 जनवरी 2024 तक 18 साल पूरा करने वालों का नाम मतदाता सूची में जोड़ें : डीसी
ऐसा होगा आंदोलन
झारखंड एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के चरणबद्ध आंदोलन के दौरान सबसे पहले तीन दिसंबर को अपने-अपने क्षेत्र के विधायक को मांगपत्र सौंपा जाएगा और प्रखंड कमेटी की बैठक की जागी. इसके बाद 10 दिसंबर को जिला स्तरीय बैठक होगी, 19 दिसंबर को एक दिवसीय विधानसभा का घेराव किया जाएगा. इस उपरांत 28 दिसंबर से अनिश्चितकालीन मुख्यमंत्री आवास घेराव शुरू किया जाएगा. आंदोलन की सफलता को लेकर सभी सीआरसी, प्रखंड, जिला एवं प्रमंडल कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों को तैयारी करने का आग्रह किया गया है. मोर्चा की ओर से कहा गया कि वादा खिलाफ करने वाली सरकार के खिलाफ टेट सफल, आकलन पास, प्रशिक्षित एवं अप्रशिक्षित सहायक अध्यापक की मतभेद को भुलाकर सभी समय की मांग के अनुसार एकजुट होकर ताकत दिखाएंगे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मजदूरों की सकुशल वापसी पर सीजीपीसी ने बांटे लड्डू