आप भी हैं फूडी तो जाकिर नगर में खाने की इन जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर


दिल्ली, ओखला या फिर नोएडा एक ऐसी जगह हैं जहां कि न सिर्फ नाइटलाइफ बल्कि बेहतरीन फूड स्पॉट या रेस्टोरेंट्स पूरे देश में मशहूर हैं। इन जगहों की गालियों में कई लोग सिर्फ स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाने आते हैं, क्योंकि यहां की हर गलियों में छोटे-छोटे ठेलों से लेकर बड़े-बड़े कैफे तक देखने को मिल जाएंगे। हालांकि, कई लोगों को लगता है कि दिल्ली में अगर खाने-पीने की सही जगह है।

मगर अगर आप ओखला की तरफ रहते हैं तो जाकिर नगर बेस्ट फूड स्पॉट हो सकता है। यहां कई ऐसे रेस्टोरेंट्स या फिर फूड स्पॉट है, जहां आप अपने दोस्तों के साथ घूमने के अलावा स्ट्रीट फूड का भी लुत्फ उठा सकते है। अगर आप भी इस वीकेंड पार्टी या फिर दोस्तों के साथ फूड को एन्जॉय करने की प्लानिंग कर रहे हैं और ऐसी जगह की तलाश में हैं, जहां आप फुल मौज-मस्ती कर सकें।

जावेद फेमस निहारी (Javed Ki Famous Nahar)

Javed Ki Famous Nahar

जब जाकिर नगर के स्ट्रीट फूड की बात होती है, तो इसमें जावेद की फेमस निहारी जरूर शामिल की जाती है क्योंकि इस फूड पॉइंट की निहारी न सिर्फ जाकिर नगर, बल्कि पूरी दिल्ली में पसंद किए जाती है। बता दें कि निहारी को बेहद खूबसूरत ढंग से बनाया जाता है, जिसे रुमाली रोटी, अदरक और ऊपर से नींबू डालकर  परोसा जाता है।

इसे जरूर पढ़ें- Mere Sheher Ka Jalwa: पुष्कर की इन गलियों में ले स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड का मजा

अगर आप नॉन-वेज खाने के शौकीन हैं, तो इस जगह को जरूर एक्सप्लोर करें। यह जगह न सिर्फ आपके लिए बेस्ट है, बल्कि बजट में भी है जहां पेटभर खाना आराम से खाया जा सकता है।

गुलबहार चिकन फ्राई (Gulbahar Chicken Fry)

Gulbahar Chicken fry

अगर आप चिकन फ्राई या नॉन वेज खाने के शौकीन हैं, तो यह जगह आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आप यहां से चिकन फ्राई, चिकन तंदूरी और चिकन के तमाम आइटम ट्राई कर सकते हैं। बता दें कि यह जाकिर नगर की फेमस जगह है, जहां पर जामिया के लोग अपने फ्रेंड्स के साथ आते हैं।  

यहां पर चिकन फ्राई थोड़ा महंगा है, लेकिन स्वाद में आपको डिफरेंट और अच्छा नहीं लगेगा। आप यहां बिरयानी, कोल्ड ड्रिंक आदि जैसे व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं।  इसके अलावा, आप यहां अपने दोस्तों के साथ जा रहे हैं, तो आप चिकन फ्राई का प्लेटर आदि भी ऑर्डर कर सकते हैं।

ज़ेहरा जाकिर नगर (Zehra Closet in Zakir Nagar)

Gulbahar Chicken Fry

राशिद बिरयानी के अलावा, जाकिर नगर के पास स्थित एक ज़ेहरा बिरयानी कॉर्नर है। यहां बिरयानी खाने के शौकीनों की पूरे दिन भीड़ लगी रहती है। बता दें कि ज़ेहरा की बिरयानी बहुत ही स्वादिष्ट होती है, जिसे मास की सहायता से तैयार किया जाता है। आप यहां से बिरयानी का लुत्फ कभी भी उठा सकते हैं, लेकिन बेहतर होगा कि आप यहां दोपहर के वक्त जाएं क्योंकि इस वक्त बिरयानी मिलती है।  

पहलवान जी लस्सी कॉर्नर (Pahalwan Ji Lassi Corner)

जाकिर नगर की गलियों में घूमते-फिरते..खाते-पीते पहलवान जी के लस्सी कॉर्नर को एक्सप्लोर करने के लिए जा सकते हैं। यहां की लस्सी काफी फेमस है, जिसे पीने लोग दूर-दूर से आते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Mere Shehar Ka Jalwa: दिल्ली की इन सड़कों पर रात 12 बजे के बाद भी मिलेगा गर्मागर्म खाना

इस जगह पर आपको दही की लस्सी, दूध की लस्सी, रबड़ी और पंजाबी लस्सी आदि पीने को मिलेंगी। आप लस्सी का गिलास अपनी पसंद से ऑर्डर कर सकते हैं।  

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)  


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *