आमिर खान के भांजे को नहीं पसंद आई ‘एनिमल’! रणबीर की फिल्म की खुलकर की आलोचना? बोले- ‘वो इसे कूल समझते हैं…’


मुंबईः इमरान खान के फैंस उनकी बड़े पर्दे पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं. अभिनेता लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूरी बनाए हैं. पिछले दिनों बहन आयरा खान की शादी में इमरान खान नजर आए. जिसके बाद फैंस के बीच वह फिर चर्चा में आ गए. अब अभिनेता अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं. अभिनेता ने हाल ही में सिनेमा को लेकर अपनी समझ के बारे में बात की और बताया कि आखिर वर्तमान समय में सिनेमा कहां है. उन्होंने कहा कि आज फिल्मों में हिंसा और यौन शोषण किया जा रहा है और वह ऐसा किरदार नहीं निभाना चाहते जो बंदूक से समस्याओं का समाधान करता हो. कई लोगों ने इसे रणबीर कपूर की एनिमल पर तंज भी माना.

फिल्म कंपेनियन से बातचीत में इमरान खान ने कहा- ‘मुझे इस बात का अंदाजा है कि आजकल सिनेमा कहां है. इसमें हिंसा का ग्लैमराइजेशन, फेटिशाइजेशन और सेक्शुअलाइजेशन है जो मुझे असहज करता है. हिंसा को दिखाने का भी एक तरीका होता है. ये कोई नैतिकता वाली बात नहीं है. हिंसा और कार्रवाई… यह सिनेमा में एक भाषा है, लेकिन जब हम इसे दर्शकों तक पहुंचाते हैं, जब हम इसे फिल्मों में दिखाते हैं, तो इसे करने का एक तरीका होता है जहां आप इसका वजन महसूस करते हैं.’

इमरान ने आगे कहा- ‘जोकर फिल्म, जो कुछ सालों पहले आई थी, उसमें एक सीन है, जिसमें वह एक शख्स पर अटैक करता है और उसकी हत्या कर देता है. मुझे वह सीन बहुत अच्छे से याद है, वह बहुत ही क्रूर और डरावना था. उस सीन को देखकर मैं टूट गया था. वो सीन देखकर मैं कांप रहा था… क्योंकि यही तो हिंसा है. अगर आप किसी को चाकू मारकर हत्या करते हुए देखेंगे तो आप कांप उठेंगे.’

अभिनेता ने कहा- ‘हमने ऐसी फिल्में बनानी शुरू कर दी हैं, जहां हीरो बस अंदर जाएंगे और धमाका करेंगे और सिर्फ धमाका करेंगे. सात लोगों के सिर में गोली मार देंगे और उनके सिर संगीत की धुन के साथ फट जाएंगे और वे इसे ‘कूल’ और ‘सेक्सी’ बना देंगे. इससे मुझे असहजता होती है. वह काफी है मैं ऐसा किरदार नहीं निभाना चाहता जो बंदूक से समस्याओं का समाधान करता हो.’

सोशल मीडिया पर इमरान खान के इस रिएक्शन की हर तरफ चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दर्शक इमरान की तारीफ करते देखे जा सकते हैं. इमरान के कई फैंस को लग रहा है कि उन्होंने रणबीर कपूर और संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल पर कटाक्ष किया है. हालांकि, कई लोगों ने यह कहते हुए असहमति भी जताई कि कई फिल्मों में एक्शन सीक्वेंस वैसे हैं जैसे इमरान ने उनका वर्णन किया है.

Tags: Bollywood, Entertainment, Imran khan


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *