रोपड़10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भास्कर न्यूज| रोपड़ सतलुज पब्लिक स्कूल रोपड़ के खेल मैदान में आरडीसीए और ज्ञान ज्योति क्रिकेट अकादमी मोहाली अंडर 14 की टीमों के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच खेला गया। सतलुज स्कूल के प्रिंसिपल गुरिंदर सिंह, क्रिकेट कोच जगजीत सिंह जीती और आरडीसीए के सीनियर कोच अमित पिपलानी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया और मैच शुरू करवाया। आरडीसीए रोपड़ की टीम ने पहला बल्लेबाजी करते हुए जेअंत के शानदार 124 रन (146 गेंद), रणवीर सिंह (38 रन), अक्षय के 18 रनों की बदौलत 49.4 ओवर में 301 रनों का विशाल सकोर खड़ा किया।
ज्ञान ज्योति अकादमी के गेंदबाजों विभोर और हरशुक को 2-2