आलू टिक्‍की से राम लड्डू तक, जापानी राजदूत ने सरोजनी नगर में क्‍या कुछ किया?


नई दिल्‍ली. भारत में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी हाल ही में अपनी पत्नी ईको सुजुकी के साथ दिल्‍ली की मशहूर सरोजनी नगर मार्केट में चहलकदमी करते नजर आए. उनके साथ जापान के नामी यूट्यूबर मेयो सान भी मौजूद थे. तीनों ने मार्केट में जमकर स्‍ट्रीट फूड का आनंद लिया. मार्केट में घूमने के दौरान वो नए स्‍ट्रीट फूड की खोज करते भी नजर आए. हिरोशी सुजुकी ने स्‍वयं इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो इस वक्‍त काफी वायरल हो रही है.

वीडियो में मेयो और सुजुकी को साउथ के सुपर स्‍टार रजनीकांत की लेटेस्‍ट मूवी ‘जेलर’ के गाने कावला के हुक स्टेप्स को करते हुए देखा जा सकता है. तीनों ने इस दौरान बाजार में घूमते हुए आलू टिक्की खाई. केवल खाना पीना ही नहीं बल्कि बाजार में उन्‍होंने खूब शॉपिंग भी हुई. राजदूत सुजुकी ने कुछ कुर्ते भी ट्राय किए. उन्‍होंने काफी कुर्ते देखने के बाद एक अपने लिए खरीदा भी. इसके बाद आगे के वीडियो में उन्‍हें इसी कुर्ते में देखा जा सकता है.

भारत में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी के आधिकारिक एक्‍स हैंडल (पहले ट्विटर) पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया, ‘हिंदी भाषी जापानी यूट्यूबर मेयो सान के साथ अद्भुत, देसी अनुभव!! आलू टिक्की दीजिए @मेयोलवइंडिया भारत में जापानी राजदूत ने हिंदी भाषी जापानी यूट्यूबर के साथ सरोजनी नगर का दौरा किया.’



वीडियो में तीनों को सरोजनी नगर मार्केट में चिकन मोमो और राम लड्डू खाते भी देखा गया. बता दें कि भारत और जापान के रिश्‍ते आपस में काफी अच्‍छे हैं. हाल ही में जी20 समिट के दौरान जापान के पीएम फुमियो किशिदा भारत आए थे. अगले साल जापानी पीएम क्‍वाड देशों की बैठक के दौरान एक बार फिर भारत का दौरा करने वाले हैं.

Tags: Delhi news updates, Hindi news, Japan News


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *