इंग्‍लैंड के दो बॉलर के ‘खास शिकार’ हैं विराट कोहली ,लखनऊ में भी देंगे चुनौती!


हाइलाइट्स

ODI में विराट को तीन बार आउट कर चुके राशिद और मोईन
इंटरनेशनल मैचों में मोईन ने उन्‍हें 10 बार आउट किया है
आदिल राशिद कुल 9 बार कोहली को आउट कर चुके हैं

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप 2023 (World Cup 2023)में भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला रविवार, 29 अक्‍टूबर को लखनऊ में गत चैंपियन इंग्‍लैंड ( India vs England)से मुकाबला करना है. एक तरह से यह लगातार जीत रही और लगातार हार रही टीमों का मुकाबला है.वर्ल्‍डकप 2023 में भारतीय टीम ने जहां अपने पांचों मैचों में जीत हासिल की है, वहीं इंग्‍लैंड को पांच मैचों में से केवल एक में जीत नसीब हुई है. दूसरे मैच में बांग्‍लादेश को हराने के बाद जोस बटलर की टीम को लगातार तीन मैचों में पराजय खाते में आई है. अफगानिस्‍तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ उसे यह हार मिली है, इससे पहले टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में भी गत विजेता इंग्‍लैंड को न्‍यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था.

इंग्‍लैंड टीम (England cricket team) की टीम भले ही लचर प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हो लेकिन ‘जख्‍मी शेर की तरह पलटवार कर वह भारतीय टीम को हराने में सक्षम है.रोहित शर्मा की टीम इस बात से अच्‍छी तरह वाफिक है. भारतीय टीम की बात करें तो इस टूर्नामेंट में बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों ही क्षेत्रों में शानदार रही है.बॉलिंग में जहां जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की चौकड़ी अपना काम बखूबी कर रही है, वहीं बैटिंग में कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) रनों का अंबार लगा रहे हैं. विराट कोहली (354 रन) इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से अब तक सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बैटर हैं.वे बल्‍ले के साथ इस कामयाबी को इंग्‍लैंड के खिलाफ मैच में भी दोहराना चाहेंगे. हालांकि इंग्‍लैंड के दो बॉलर इस राह में उनके लिए बड़ी अड़चन साबित हो सकता है.

इंग्‍लैंड टीम के ‘बाहर’ होने के बाद दो दिग्‍गजों में छिड़ा ‘बयान वार’

इंग्‍लैंड के मोइन अली (Moeen Ali) अब तक 10 बार और रिस्‍ट स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) 9 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट का विकेट झटक चुके हैं. वनडे की बात करें तो इन दोनों ने तीन-तीन बार विराट को शिकार बनाया है. स्पिन बॉलिंग के लिए मददगार लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम के विकेट पर विराट के खिलाफ ये दोनों स्पिनर फिर चुनौती बन सकते हैं. इंग्‍लैंड के बेन स्‍टोक्‍स भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 9 बार विराट को आउट कर चुके हैं लेकिन वे इंजुरी के कारण इस समय बॉलिंग नहीं कर रहे हैं. तेज गेंदबाजों में क्रिस वोक्‍स भी वनडे में विराट को तीन बार आउट कर चुके हैं.

सचिन या विराट, कौन है महान बल्लेबाज? इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी ने दिया जवाब

मैच की पूर्व संध्‍या पर आदिल राशिद की तारीफ करते हुए विराट ने कहा, ‘आदिल अंडररेटेड बॉलर हैं और वे इंग्‍लैंड के लिए लगातार अच्‍छा करते रहे हैं. उनके जैसे चैलेंजिंग बॉलर के खिलाफ मैं खेलने को लेकर उत्‍साहित हूं.’ इंग्‍लैंड के किस तेज गेंदबाज को फेस करने का इंतजार कर रहे, इसके जवाब में विराट ने मार्क वुड (Mark Wood)का नाम लिया.उन्‍होंने कहा, ‘मैं मार्क वुड के खिलाफ पहले भी खेला हूं.वे महान गेंदबाज हैं और बैटर को परेशान रखने की क्षमता रखते हैं.मैं उनकी वास्‍तविक पेस के खिलाफ अपने आप को ‘टेस्‍ट’ करना चाहता हूं.’कोहली ने इंग्‍लैंड के जो रूट की भी प्रशंसा की.उन्‍होंने कहा कि रूट जस तरह का रिवर्स स्‍वीप लगाते हैं, मैं भी वैसा लगाना चाहता हूं.

Tags: Adil Rashid, India Vs England, Moeen ali, Virat Kohli, World cup 2023


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *