इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: वनडे क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कैसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े?
खेलकूद
September 06, 2023 | 03:58 pm
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने चौथे टी-20 मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही कीवी टीम ने सीरीज को 2-2 से बराबरी पर समाप्त करने में सफलता हासिल की।
इसके बाद अब 8 सितंबर से दोनों देशों के बीच 4 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है।
इस बीच दोनों टीमों के वनडे में एक-दूसरे के खिलाफ किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
लगभग बराबरी का रहा है आपसी मुकाबला
अब तक न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वनडे में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है।
अब तक दोनों देशों के बीच कुल 91 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से न्यूजीलैंड ने 43 मैचों में जीत दर्ज की है और 42 मैचों में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है।
इनके अलावा 2 मैच टाई रहे हैं और 4 वनडे मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सके हैं।
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर हैं। उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध 35 वनडे में 49.10 की औसत से 1,424 रन बनाए हैं।
इस सूची में ब्रैंडन मैकुलम (993) और केन विलियमसन (983) अन्य हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड से सर्वाधिक रन जो रूट (932) ने बनाए हैं। इंग्लैंड की मौजूदा टीम से कप्तान जोस बटलर ने 20 मैचों में 40.14 की औसत के साथ 562 रन बनाए हैं।
टेलर ने लगाए हैं सर्वाधिक 5 शतक
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सर्वाधिक शतक टेलर (5) ने लगाए हैं। इस सूची में जो रूट और डेविड गोवरअन्य हैं, जिन्होंने 3-3 शतक लगाए हुए हैं।
इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच हुए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट टिम साउथी ने लिए हैं। दिग्गज गेंदबाज साउथी ने इंग्लैंड के खिलाफ 21 मैचों में 36 विकेट लिए हैं।
इस सूची में अन्य गेंदबाज रिचर्ड हेडली (34) और जेम्स एंडरसन (33) हैं।
इंग्लैंड की मौजूदा टीम में क्रिस वोक्स ने 13 मैचों में 22 विकेट लिए हैं। ट्रेंट बोल्ट ने इंग्लैंड के विरुद्ध 9 मैचों में 19 विकेट चटकाए हैं।
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड भी साउथी के नाम है दर्ज
इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच हुए वनडे मैचों में सबसे बेहतर गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड भी साउथी के नाम है। उन्होंने 2015 में वेलिंग्टन में खेले गए मैच में 33 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे।
वनडे सीरीज में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
बटलर ने अपने वनडे करियर में अब तक 4,647 रन बनाए हैं। वह रनों के मामले में एलेक्स स्टीवर्ट (4,677) को पीछे छोड़ते हुए प्रारूप में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बन जाएंगे।
बेन स्टोक्स (2,924) वनडे में अपने 3,000 रन पूरे करने के करीब हैं।
बोल्ट ने 187 विकेट लिए हैं। वह सीरीज में 13 विकेट लेने में सफल हो पाते हैं, तो 200 विकेट पूरे कर लेंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड ने कुल 32 वनडे मैच खेले हैं। इस बीच कीवी टीम ने सिर्फ 12 जीते हैं जबकि 18 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 2 मैच बेनतीजा रहे हैं।
क्या मेजबान इंग्लैंड टीम वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को हरा पाएगी?
इस खबर को शेयर करें