राउंड टेबल इंडिया के 9वी चार्टर के तहत इंटरटेबल बॉक्स क्रिकेट लीग सीजन 2 का आयोजन जयपुर के ऑर्बिट मॉल के प्ले ऑल में हुआ।
जयपुर। राउंड टेबल इंडिया के 9वी चार्टर के तहत इंटरटेबल बॉक्स क्रिकेट लीग सीजन 2 का आयोजन जयपुर के ऑर्बिट मॉल के प्ले ऑल में हुआ। लीग के आयोजक जयपुर हेरिटेज 185 और जयपुर वन राउंड टेबल इंडिया रहे। जयपुर के 6 राउंड टेबल जे पी आर टी171, जे एच आर टी 185, जे जे आर टी 191, जे आर टी233, जे यू आर टी 272, जे टी आर टी292 ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।