![](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2024/01/3955111_HYP_0_FEATUREIMG_20240115_08585009_watermark_15012024_095119-16x9.jpg)
आशुतोष तिवारी/रीवा: प्रत्येक शहर में कुछ ऐसी जगह होती है, जो स्ट्रीट फूड और फास्ट फूड के लिए पहचानी जाती है. इन जगहों को आप चौपाटी भी कह सकते हैं या फिर ज्यादा फेमस और प्रचलित चौपाटी को जहां सैकड़ों से ज्यादा लोगों को स्वरोजगार मिल रहा हो उस जगह को आप स्ट्रीट फूड हब भी कह सकते हैं.
खान-पान के मामले में इंदौर के स्ट्रीट फूड को काफी पसंद किया जाता है. इंदौर में मेघदूत और 56 मार्केट जैसी कई चौपटियां हैं, जिसे काफी पसंद किया जाता है. वहीं रीवा में भी ऐसी कई चौपाटी हैं, जो स्वाद के मामले में इंदौर की चौपाटी को टक्कर देती हैं. सबसे मशहूर साईं मंदिर के पास की चौपाटी और शिल्पी प्लाजा के पीछे की चौपाटी है.
रीवा की सबसे पुरानी साईं मंदिर चौपाटी
रीवा शहर बघेली लज्जित व्यंजनों के अलावा यहां के लोकल स्ट्रीट फूड को लेकर भी काफी फेमस है. रीवा की सबसे पुरानी चौपाटी साईं मंदिर पीली कोठी के पास है. इस चौपाटी में 50 से ज्यादा ऐसे स्टॉल लगते हैं जहां एक से बढ़कर एक चाइनीज साउथ इंडियन स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाया जा सकता है. यहां का टेस्ट आज भी बरकरार है. सबसे ज्यादा मशहूर यहां की चाट है.
लोकेशन: https://maps.app.goo.gl/gUDvRjWWSfJs3qHm9
शिल्पी प्लाजा चौपाटी रीवा
रीवा के शिल्पी प्लाजा के पीछे भारत प्लास्टिक के सामने भी एक ऐसी चौपाटी है, जहां 5 साल से एक से बढ़कर एक लजीज स्ट्रीट फूड मिल रहे हैं. यहां के जायकेदार स्ट्रीट फूड को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. इस चौपाटी में खाने पीने की लगभग सभी चीजें मिलती हैं. चाहे साउथ इंडियन डिश हो या फिर चाइनीज. यहां की भेल पूरी और दही पूरी भी काफी फेमस है. इसके अलावा मीठे में यहां रबड़ी गुलाब जामुन, गुलाब जामुन, कपूर कंद और गाजर का हलवा भी देर रात तक मिलता है.
लोकेशन: https://maps.app.goo.gl/grP1C8GbXxaoiP8k9
न्यू बस स्टैंड समान नाका चौपाटी
रीवा के न्यू बस स्टैंड और प्रयागराज मार्ग में वर्षों से चौपाटी चल रही है. यहां का टेस्ट बिल्कुल अनोखा जिसे लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है. सबसे ज्यादा इस चौपाटी में जय माता दी के यहां मिलने वाले नूडल्स को पसंद किया जाता है. पिछले 15 वर्षों से इनके यहां के नूडल्स को लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है. आज भी इनके यहां 20 रुपए प्लेट नूडल्स मिलता है. इसके अलावा ग्रेजुएट चाय की चाय को भी इनके यहां काफी पसंद किया जाता है.
लोकेशन: https://maps.app.goo.gl/J2tZYn1radEaRi4KA
सिरमौर चौराहा चौपाटी
रीवा शहर के सिरमौर चौराहा स्थित चौपाटी शहर की पहली ऐसी चौपाटी है जहां सुबह 5 बजे से ही चहल पहल दिखाई देने लगती है. सुबह से ही समोसा, मुंगौरी, और इंदौरी पोहा का जायका मिलने लगता है. शाम होते ही यहां पिज्जा, चाट, नूडल्स , इडली, डोसा जैसे और भी कई स्टॉल लगते है. इस चौपाटी के टेस्ट को भी लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है.
लोकेशन: https://maps.app.goo.gl/h6yQTKWvrVMS8MNL9
.
Tags: Food 18, Local18, Mp news, Rewa News
FIRST PUBLISHED : January 15, 2024, 22:58 IST