इंदौर के व्यवसायी की कार से 97 लाख रुपए के आभूषण जब्त


बड़वानी: मध्य प्रदेश महाराष्ट्र सीमा पर एसएसटी दल ने एक व्यापारी को 97 लाख रु. के सोने-चांदी के आभूषणों के साथ पकड़ा है। व्यापारी इंदौर का रहने वाला है। फिलहाल वह इन आभूषणों से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया है। आदर्श आचरण संहिता लागू होने के बाद जिले में यह पहली कार्रवाई है।
एमपी न्यूज: रोड नहीं तो वोट नहीं…दो जिलों के 7 गांव ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
सेंधवा के तहसीलदार और एआरओ मनीष पांडेय ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) ने मध्य प्रदेश महाराष्ट्र सीमा पर बनाए गए चेक पोस्ट पर एक कार को रोका। यह कार महाराष्ट्र के शिरपुर से आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग होती हुई इंदौर की ओर जा रही थी।
आगरा में व्यापारी के घर पर जीएसटी का छापा, बिल नहीं देने पर 29 लाख रुपये का झटका
उसकी तलाशी लिए जाने पर बड़ी मात्रा में सोने और चांदी के आभूषण पाए गए। इंदौर निवासी व्यापारी अशोक उत्तम राव के पास इससे संबंधित कोई बिल या दस्तावेज नहीं पाए गये। एस एस टी ने तत्काल घटना की सूचना सेंधवा के एसडीएम और रिटर्निंग ऑफिसर अभिषेक सराफ को दी। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के तहत आयकर विभाग को मामला सौंपा है। फिलहाल आयकर विभाग कार्यवाही कर रहा है। इस मामले की सूचना जीएसटी विभाग को भी दी गई है।
चांदनी चौक की वो गलियां, जहां मुगलों के जमाने से होता है सोने-चांदी का कारोबार
आयकर विभाग के कार्यालय में आभूषणों की तौल की गयी। इसमें 53.153 किलो चांदी के तथा 994 ग्राम सोने के आभूषण पाये गये हैं। आभूषणों का अनुमानित बाजार मूल्य 97 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि मामले को प्रतिदिन बैठने वाली जिला निगरानी समिति( डीजीसी) के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। जहां व्यापारी भी अपना पक्ष रख सकेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *