इंदौर में क्रिकेट की दीवानगी, जगह-जगह लगी स्क्रीन, सड़कों पर सन्नाटा


इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore, Madhya Pradesh) में क्रिकेट की दीवानगी (cricket craze) खेलप्रेमियों के सिर चढ़ कर बोली। भारत और आस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच खेले गए फायनल मैच (final match) में टीम इंडिया की जीत के लिए मंदिरों में प्रार्थना की गई। शहर के चौराहों पर स्क्रीन लगाकर फायनल मुकाबला देखा गया। एमजी रोड पर ट्रेजर आईलैंड माॅल (Treasure Island Mall) के सामने एक बड़ी स्क्रीन पर लोगों ने मैच का लुत्फ लिया। दोपहर में दो बजे जैसे ही मैंच शुरू हुआ तो सड़क पर सन्नाटा पसर गया। गलियां भी सूनी हो गई थी। चौराहों पर जहां स्क्रीन लगी थी, वहां खेल प्रेमियों का शोर था।

भारतीय बल्लेबाजों के चौके हो या आस्ट्रेलिया टीम के विकेट। लोगों ने नाचकर और नारे लगाकर उस पल को जिया। बीआरटीएस काॅरिडोर पर दोपहर में दोपहर में कर्फ्यू जैसा नजारा था। पूरी सड़क खाली हो गई थी। तीन पुलिया, कुलकर्णी नगर, बजरंग नगर, विजय नगर में चौराहों पर लगी स्क्रीन पर लोग एक साथ मैच देख रहे थे। पिलियाहाना ब्रिज के बोगदे में भी बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी।

आस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों के विकेट गिरने पर भी लोगों ने पटाखे छोड़कर खुशियों का इजहार किया। दस अेावर में आस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिर गए थे। तीन पुलिया चौराहे पर विकेट गिरते ही ढोल बजाए जा रहे थे और क्रिकेट देखने वाले नाच रहे थे। भारत जब जीत के करीब आने लगा तो स्क्रीन पर मैच देखने वालों की भीड़ और बढ़ गई।

Share:


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *