राजेश जैन दद्दू.इंदौर52 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के अंतर्गत जेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट की फाइनल मैच विजेता टीम का सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि विजेता इंदौर नगर परवार सोशल ग्रुप एवं उपविजेता टीम जबलपुर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप मेन ग्रुप टीम रही है। फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका फेडरेशन की संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल, आदित्य कासलीवाल, अमित कासलीवाल, वितुल अजमेरा ने टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी टीमों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन ने अटल संकुल खेल