इंदौर में फूड प्वाइज़निंग: नर्मदापुरम की 12 नर्सिंग छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, तीन की हालत गंभीर


Food poisoning Indore: ये सभी सेंट जेवियर नर्सिंग कॉलेज नर्मदापुरम की छात्राएं हैं। इंदौर में बाणगंगा सरकारी मेंटल हॉस्पिटल में ट्रेनिंग के लिए आई हैं।

Vipin Tiwari

Food poisoning Indore: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से  फूड प्वाइज़निंग का मामला सामने आया है। यहां एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद 12 नर्सिंग छात्राएं तबीयत खराब हो गई हैं। तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया है। इनमें तीन छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है।

एमवाय अस्पताल में भर्ती
बता दें, नर्मदापुरम नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं हैं। इन लोगों ने एमआर-10 स्थित श्रीनाथ रेस्टोरेंट में खाना खाया था, जिसके बाद ही इन्हें मितली और उल्टियां आने लगी। उन्हें आनन फानन में एमवाय अस्पताल ले जाया गया। जहां सभी को एडमिट कराया गया है। इनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि शेष लड़कियां खतरे से बाहर बताई जा रही हैं।

नर्सिंग ट्यूटर की तबियत बिगड़ी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी सेंट जेवियर नर्सिंग कॉलेज नर्मदापुरम की छात्राएं हैं। इंदौर में बाणगंगा सरकारी मेंटल हॉस्पिटल में ट्रेनिंग के लिए आई हैं। जिनमें से 2 नर्सिंग ट्यूटर हैं। जिनकी तबियत खराब हुई वे दोनों ट्यूटर ही बताई जा रही हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *