इंदौर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
IDCA के तत्वावधान में एमवायसीसी द्वारा आयोजित स्व. सरदार सुच्चासिंह स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार को दुधिया रोशनी में विजय क्लब और एनसीए (नायर क्रिकेट एकेडमी) के बीच खेला गया। सचिव देवाशीष निलोसे ने बताया कि एनसीए ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 135 रन बनाए। प्रथमेश शर्मा ने 31 रन एवं अनुज लाहोरे ने 24 रन बनाए। वैदिक वाणी, सागर सोलंकी और मनल चौहान ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में विजय क्लब की टीम 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी और यह मैच 7 रनों से हार गई। इस तरह एनसीए ने चैम्पियन होने का गौरव हासिल किया। निशांत सिंह ने 29 रनों का योगदान दिया। लकी मिश्रा ने 4 विकेट व शिवांश ने 2 विकेट लिए।