प्रैक्टिस के दौरान तेज गेंदबाज बुमराह ने भी पसीना बहाया, उन पर भी सबकी नजरें हैं. वहीं इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैच में टीम इंडिया के स्टार चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को लेकर भी खेल प्रेमी उत्सुक हैं. कुलदीप अभी तक विश्वकप के पांच मैचों में 29.62 की औसत से आठ विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं. इस दौरान उनकी इकोनॉमी रेट 4.74 रन रहा, जो उन्हें अन्य गेंदबाजों को अलग बनाता है. इकाना स्टेडियम की बात की जाए तो छह नवंबर 2018 में हुए पहले मुकाबले कुलदीप यादव भारत का हिस्सा थे. इस मैच में उन्होंने 32 रन देकर दो अहम विकेट चटकाए. यह मुकाबला भारत ने 71 रन से अपने नाम किया. इसके बाद कुलदीप इस साल 29 जनवरी को लखनऊ में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच खेला, जिसमें उन्होंने 17 रन देकर एक विकेट लिया. इस मैच को भारत ने छह विकेट से जीता.