दुनिया को मिली कई टेक्नोलॉजी की शुरुआत इजराइल से हुई है. हवा से पानी बनाने वाली टेक्निक भी इसी मिडिल-ईस्ट देश ने हासिल की है. इजराइल में ऐसे कई इनोवेशन हुए हैं जिनकी पूरी दुनिया दीवानी है. आइए इजराइल की पांच दिलचस्प टेक्नोलॉजी पर नजर डालते हैं, जो इस देश को दूसरों से खास बनाती हैं.