इनफिनिक्स लाया कमाल की टेक्नोलॉजी, हवा में चार्ज होगा स्मार्टफोन
CES 2024 में इनफिनिक्स ने वायरलेस चार्जिंग AirCharge टेक्नोलॉजी पेश की है। यह चार्जिंग टेक्नोलॉजी हवा में भी स्मार्टफोन को चार्ज कर सकती है। इसके अलावा कंपनी ने ई-कलर शिफ्टिंग और एक्सट्रीम टेम्प बैटरी जैसी आधुनिक टेक्नोलॉजी भी पेश किया है।