इलेक्शन स्पेशल मतदान करने वाले व्यक्तियों को फूड रेंस्टारेंट में मिलेगी 10 प्रतिशत की छू
–
सतना 20 अप्रैल 2024/लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को प्रोत्साहित करने सतना संसदीय क्षेत्र में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा के निर्देशन में स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। साथ ही अनेक प्रकार के नवाचार भी किये जा रहे हैं। इसी नवाचार के तहत आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना की पहल पर सतना शहर के फूड रेस्टारेंट प्रतिष्ठानों के संचालकों ने मतदान दिवस पर मतदाताओं द्वारा मतदान करने पर अंगुली में लगी अमिट स्याही दिखाने पर कुल बिल पर 10 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया गया है। इस छूट का लाभ सतना शहर के ओम रिसार्ट, होटल स्पार्क, होटल यूएसए, येलो चिली, होटल रिवर इन, माहेश्वरी भोज, होटल अभिनंदन, माहेश्वरी फास्ट फूड और वीनस फास्ट फूड राजेंद्र नगर में लिया जा सकता है। ब्रेकफास्ट, फास्ट फूड, लंच और डिनर पर दी जा रही। यह छूट केवल मतदान की तिथि 26 अप्रैल 2024 को ही मिलेगी