MotoGP Bharat: बाइक रेसिंग की दुनिया की सबसे मशहूर बाइक रेसिंग चैंपियनशिप भारत में हो रही है. हम बात कर रहे हैं MotoGP की है. बाइक रेसिंग इवेंट अपने पहले ही दिन विवादों में आ गया है. इसके विवाद में आने की वजह भारत का गलत नक्शा दिखाना है. हालंकि, सोशल मीडिया पर आलोचना होने के बाद आयोजकों ने इस गलती के लिए माफी मांगी है.