मुंबई: देश का सबसे बड़ा टेलीकॉम नेटवर्क बन चुके जियो की सहयोगी कंपनी जियो सिनेमा ने इस समय देसी ओटीटी में नंबर वन ओटीटी बनने की ठान रखी है. बता दें कि इस ओटीटी पर अभी कुछ भी कभी भी रिलीज हो जा रहा है और इसकी मनोरंजन विषय के प्रसारण में कोई योजनागत दृष्टि नजर नहीं आ रही है लेकिन इस ओटीटी का उद्देश्य सिर्फ अपने डाउनलोड को बढ़ाना ही दिख रहा है. हालांकि इस साल के बीते नौ महीनों में जियो सिनेमा पर रिलीज हुई दो फिल्मों ‘ब्लडी डैडी’ और ‘मुंबईकर’ ने ही दर्शकों को बहुत प्रभावित किया है. तो आइए जियो सिनेमा पर अब तक रिलीज हुई फिल्मों के रिपोर्ट कार्ड को जाने…
सार्जेंट (30 मई 2023)
फिल्म ‘सार्जेंट’ की कहानी एक समर्पित और नैतिक रूप से ईमानदार पुलिस अधिकारी निखिल शर्मा के इर्द-गिर्द ही घूमती है. जो बहादुरी से एक मामले को सुलझाने का काम करता है. बता दें कि फिल्म में रणदीप हुड्डा ने पुलिस अधिकारी निखिल शर्मा की किरदार निभाई है. हालांकि रणदीप हुड्डा के अलावा इस फिल्म में सपना पब्बी, आदिल हुसैन और अरुण गोविल की मुख्य किरदार में हैं.
ब्लडी डैडी (9 जून 2023)
फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ जियो सिनेमा ओटीटी की साल की सबसे नंबर वन फिल्म रही है. बता दें कि फिल्म में शाहिद कपूर ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अंडरकवर अफसर सुमेर का भूमिका निभाया है जो अपने साथी जीशान सिद्दीकी के साथ ड्रग्ज की 50 करोड़ की खेप जब्त करने के सीक्रेट ऑपरेशन पर काम कर रहा होता है. साथ ही इस फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा डायना पेंटी, रोनित रॉय, राजीव खंडेलवाल, विवान भटेना, अंकुर भाटिया और संजय कपूर की मुख्य किरदार में नज़र आये हैं.
बता दें कि अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म जियो सिनेमा की साल की सबसे सफल और हिट फिल्म रही है, जैसे- वन फ्राइडे नाइट (28 जुलाई 2023), ट्रायल पीरियड (21 जुलाई 2023), इश्क ए नादान (14 जुलाई 2023), ब्लाइंड (7 जुलाई 2023), आई लव यू (16 जून 2023), मुंबईकर (2 जून 2023) .
Celebs Resturants: देश से लेकर विदेश तक फैला है इन बॉलीवुड सितारो का बिजनेस, जानें लिस्ट में कौन-से नाम है शामिल