Lenovo ThinkBook Plus Gen 5 Hybrid: लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में तमाम कंपनियां अपने खास प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर रही है. इस क्रम में Lenovo ने अपना हाइब्रिड लैपटॉप लॉन्च किया है, जो बेहद खास है. लगभग 10 साल बाद टेक वर्ल्ड में एक बार फिर किसी हाइब्रिड पीसी की एंट्री हुई है, जो Android और Windows दोनों पर काम करता है.