Apple ने मेड इन इंडिया iPhone की मदद से एक बड़ी उपलब्ध हासिल की है. दरअसल, Apple ने जून क्वार्टर में भारत से सबसे ज्यादा स्मार्टफोन एक्सपोर्ट किए हैं. 49 प्रतिशत स्मार्टफोन एक्सपोर्ट करके Apple नंबर-1 के स्थान पर रहा, जबकि सैमसंग का शेयर 45 प्रतिशत का है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं और कौन से आईफोन का प्रोडक्शन भारत में सबसे पहले शुरू हुआ.