देश की मल्टी ब्रांड इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म कंपनी BLive ने Zomato के साथ पार्टनरशिप की है. कंपनी ने इस पार्टनरशिप के तहत गुजरात के अहमदाबाद में Zomato Delivery के लिए एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर को तैनात किया है. इस पार्टनरशिप के तहत कंपनी ने 30 Ather EVs को जोमैटो को सौंपा है. कंपनी का मकसद 20 अलग-अलग शहरों में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को उपलब्ध कराना है. इस पार्टनरशिप से कंपनी का उद्देश्य शहर में ग्रीन मोबिलिटी और सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देना है. BLive इलेक्ट्रिक व्हीकल के फायदे को दर्शाती है. कंपनी लास्ट माइल डिलिवरी कंपनी जैसे Zomato के लिए एंड टू एंड सॉल्यूशन्स प्रोवाइड करती है. ये कंपनी पहले टियर 2 सिटीज़ में अपना बिजनेस बढ़ाना चाहती है.
अहमदाबाद में कम होगा प्रदूषण?
बीलाइव के इस कदम के बाद अब अहमदाबाद में Ather Energy के 30 इलेक्ट्रिक स्कूटर सड़कों पर दौड़ेंगे, जो ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देंगे. अहमदाबाद में अब कोई भी अगर जोमैटो से अपना फूड मंगवाएगा तो डिलिवरी ब्वॉय इलेक्ट्रिक व्हीकल के जरिए डिलिवरी करेंगे.
ऑनलाइन फूड डिलिवरी होगी पॉल्यूशन फ्री
BLive के सीईओ और को फाउंडर समर्थ खोलकर का कहना है कि ग्रीन मोबिलिटी सॉल्यूशन्स के प्रति हमारा कमिटमेंट के तौर पर ही हमने Zomato और Ather के साथ पार्टनरशिप की है. कंपनी ने 30 एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर की तैनाती की है, जो अहमदाबाद में फूड डिलिवरी की सर्विस प्रोवाइड करेगी.
TRENDING NOW
इसके अलावा Ather Energy के हेड कॉरपोरेट सेल्स निखिल पाटिल का कहना है कि BLive और Zomato के साथ हाथ मिलाकर हमें काफी खुशी है. इलेक्ट्रिक व्हीकल ना सिर्फ अपनी परफॉर्मेंस देते हैं बल्कि प्रदूषण को भी कम करने का काम करते हैं.
क्या काम करती है BLive?
ये कंपनी मल्टी ब्रांड इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म है, जो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ड्राइविंग पर काफी ज्यादा फोकस कर रही है. इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 40 से ज्यादा ब्रांड्स को फीचर किया गया है. ये कंपनी ई-कॉमर्स स्टोर समेत दूसरे बायर्स को इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने में मदद करती है.
BLive का लक्ष्य 2024 तक 100 प्रीमियम मल्टी ब्रांड स्टोर्स खोलने का है. इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोडक्ट्स का अच्छी रेंज होगी. इसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक साइकिल जैसे प्रोडक्ट्स को शामिल किया जाएगा.