इस फूड डिलीवरी कंपनी का मुनाफा पहुंचा नए शिखर पर, जानते हैं कितना हुआ मुनाफा


शेयर बाजार (Stock Market) मंगलवार की तेजी के बाद बुधवार को गिरावट को काफी हद तक स्थिर रहा. इस दौरान, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 34.09 अंक फिसलकर 72,152 पर बंद हुआ. एक समय यह 72,559.21 के स्तर पर पहुंच गया था, लेकिन बाद में गिरावट देखने को मिली. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 1.10 अंक की मामूली बढ़त के साथ 21,930.50 पर बंद हुआ. दरअसल, आज रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में हुए फैसलों की घोषणा होनी है, इसी को ध्यान में रखते हुए निवेशकों ने बुधवार को सतर्क रुख अपनाया. चलिए जानते हैं कि आज कौन से शेयर ट्रेंड में रह सकते हैं.

MACD के ये हैं संकेत
मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने आज के लिए Godawari Power, GMR Infra, Triveni Turbine, Max Financial, JB Chemicals और Intellect Design में तेजी के संकेत दिए हैं. इसका मतलब है कि आज इन शेयरों में उछाल देखने को मिल सकता है. इस लिहाज से देखें तो आपके पास दांव लगाकर मुनाफा कमाने का मौका भी मौजूद है. हालांकि, BW हिंदी आपको सलाह देता है कि स्टॉक मार्केट में निवेश से पहले किसी सर्टिफाइड एक्सपर्ट से परामर्श जरूर कर लें, अन्यथा आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसी तरह, MACD ने Bank of India, Adani Power, Archem Chemical, Marico, Shriram Finance और Grasim Industries में मंदी के संकेत दिए हैं.

इनमें है मजबूत खरीदारी
अब उन शेयरों के बारे में जानते हैं जिनमें मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है. Sun Pharma, SBI, Maruti Suzuki, Hero MotoCorp, Adani Enterprises, Coal India और Dr Reddy’s Laboratories शामिल हैं. इनमें से कुछ ने अपना 52 वीक का हाई लेवल पार कर लिया है.  सन फार्मा के शेयर कल बढ़त के साथ 1,498 रुपए पर बंद हुए थे. इस दौरान, SBI के शेयरों में 4.19% की उछाल देखने को मिली. यह शेयर 677.50 रुपए के भाव पर मिल रहा है. इसी तरह, मारुति सुजुकी, Hero MotoCorp, Adani Enterprises, कोल इंडिया और Dr Reddy’s Laboratories के शेयर भी कल बढ़त के साथ बंद हुए थे.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है. ‘BW हिंदी’ इसकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. सोच-समझकर, अपने विवेक के आधार पर और किसी सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह के बाद ही निवेश करें, अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है).


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *