बेबी फूड प्रोडक्ट्स में चीनी मिलाने के आरोपों में घिरी नेस्ले (Nestle) अब सरकार की जांच के घेरे में है. स्विट्जरलैंड के संगठन पब्लिक आई की ओर से जारी की गई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नेस्ले द्वारा भारत में बेचे जा रहे बेबी फूड्स में चीनी मिलाई जा रही है. इस रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए अब सरकार ने मामले की जांच की तैयारी कर ली है. इस खबर का तत्काल असर Nestle India Shares पर देखने को मिला है और इनमें 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.
किस मामले में जांच के घेरे में नेस्ले!
बिजनेस टुडे के मुताबिक, सरकार के निशाने पर आई Nestle द्वारा बेबी फूड प्रोडक्ट्स सेरेलैक में सुक्रोज या शहद के रूप में चीनी मिलाए जाने की रिपोर्ट के संबंध में अधिकारियों ने कहा है कि हम इस मामले में जांच करेंगे. वहीं इस पूरे मामले पर आनन-फानन में Nestle India के स्पोकपर्सन ने बयान जारी कर कहा कि कंपनी ने पिछले पांच साल में अपने बेबी फूड में अतिरिक्त शुगर को 30 फीसदी तक घटाया है. इसमें कहा गया है कि कंपनी नियमित रूप से अपने फूड की जांच, गुणवत्ता, सुरक्षा और स्वाद में सुधार करती है. खास बात ये है कि चीनी के मामले में नेस्ले का दोहरा मापदंड देखने को मिलता है.
Advertisement
दरअसल, US-Europe में बेबी फूड में एक्स्ट्रा शुगर मिलाने पर बैन है और इसका उल्लंघन करने पर जुर्माने का प्रावधान है. ऐसे में वहां पर नेस्ले के प्रोडक्ट्स में चीनी की शिकायत अभी तक नहीं मिली है, लेकिन इसके विपरीत एशियाई देशों में ऐसे कोई प्रावधान ना होने की स्थिति में चीनी मिलाने के मामले आते हैं.
जांच की खबर का शेयर पर असर
कंपनी के प्रोडक्ट्स में चीनी से संबंधित रिपोर्ट और उसके बाद सरकार के सख्त होने की खबर का असर कंपनी के शेयरों पर दिखाई दिया है. शेयर बाजार में शुरुआती तेजी के बावजूद नेस्ले इंडिया का शेयर (Nestle India Share) बुरी तरह टूटा है.
गुरुवार को सुबह 9.15 बजे पर शेयर बाजार में कारोबार शुरू होते ही नेस्ले के शेयर 2540.10 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था और इसके बाद सुबह 11 बजे तक ये 4.11 फीसदी तक फिसलकर 2423.65 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था. कारोबार के दौरान शेयर गुरुवार को 5 फीसदी से ज्यादा टूटकर 2410 रुपये तक पहुंच गया. हालांकि, कारोबार के अंत में शेयर 2.95 फीसदी गिरकर 2471 रुपये पर बंद हुआ.
बेबी फूड प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी इस कंपनी के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 2769.30 रुपये है. वहीं इसका 52 वीक का लो-लेवल 2020 रुपये है.
निवेशकों को दिया इतना रिटर्न
गुरुवार को Nestle India Share में एकदम से आई गिरावट से निवेशकों को तगड़ा घाटा झेलना पड़ रहा है. नेस्ले इंडिया का भारत में बड़ा कारोबार है और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.37 लाख करोड़ रुपये है. कंपनी के शेयरों में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स को मिले रिटर्न पर गौर करें, तो बीते पांच साल में इस स्टॉक ने निवेशकों का पैसा दोगुने से ज्यादा किया है. इस अवधि में कंपनी के शेयरों ने 124 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं बीते एक साल में ये स्टॉक करीब 20 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)