मनीष कुमार/कटिहार. कटिहार रेलवे स्टेशन परिसर में पुरानी रेलवे कोच का यह कोच रेस्टोरेंट कटिहार आने-जाने वाले रेल यात्रियों के साथ-साथ जिला के लोगों के लिए एक शानदार फूड डेस्टिनेशन हैं. दरअसल, भारतीय रेलवे एक नई सोच के तहत रेलगाड़िया के पुराने डब्बे को लीज पर देकर भारत के कई स्टेशन परिसर में इस तरह का कोच रेस्टोरेंट का निर्माण करवाया है. कटिहार में भी रेलवे के गाइडलाइन के अनुसार ऐसे ही एक कोच रेलवे स्टेशन परिसर में शुरू किया गया है.
इस रेस्टोरेंट में नाश्ता से लेकर भोजन उपलब्ध है. बात अगर वैरायटी की करें तो चाइनीज़, इंडियन सभी प्रकार के डिश इस रेस्टोरेंट में उपलब्ध है. लोगों का कहना है कि “यहां खाना है जरूरी वरना यात्रा रहेगी अधूरी”. रेस्टोरेंट के संचालक बबलू सिंह कहते हैं कि लोग रेलगाड़ियां के कोच के फील के साथ अच्छी क्वालिटी का खाना पड़ोसना उनका लक्ष्य है. लगातार ऐसे कर पाने के कारण कस्टमर से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.
शांति और सुकून के साथ अच्छा भोजन भी
कटिहार स्टेशन परिसर में इस रेलवे कोच रेस्टोरेंट में आने वाले स्थानीय लोग और बाहर के यात्री भी इस कोच रेस्टोरेंट के भोजन और इंटीरियर की तारीफ कर रहे हैं. इस कोच रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे फलका के युवक संतोष गोस्वामी कहते हैं कि इस कोच रेस्टोरेंट का सजावट काफी आकर्षित करता है. यहां बैठकर खाना खाने में शांति और सुकून तो मिलता ही है. साथ ही साथ स्वादिष्ट भोजन भी मिलता है. अक्सर वह इसी कोच रेस्टोरेंट में आकर भोजन करते हैं.
कम रेट में शानदार डिश है उपलब्ध
वहीं पंजाब से आए सोनू एवं महिला यात्री श्रीनंद कौर कहते हैं कि कुछ रेस्टोरेंट की सजावट काफी अलग है. कटिहार स्टेशन परिसर में बने कोच रेस्टोरेंट में शाकाहारी भोजन करने पहुंचे हैं जो की उन्हें भी सुनने को मिला है कि इस रेस्टोरेंट में भोजन स्वादिष्ट मिलता है. यहां आलू पराठा₹40, ब्रेवड आमलेट ₹40,पराठा सब्जी ₹50,सत्तू पराठा ₹55, पनीर पराठा 100रुपए, पूरी सब्जी ₹50, आमलेट 29 रुपए, वेज नूडल्स₹110, पनीर नूडल्स ₹130, चिकन नूडल्स 140 रुपए, पनीर चिली 170 रुपए, चिकन चिली ₹180, वेज मंचूरियन₹130, पनीर मंचूरियन ₹170
मशरूम चिल्ली 170 रुपए,चिकन मंचूरियन 190 रुपए, दाल तड़का ₹90, दाल मखनी ₹120, पनीर मसाला 170 रुपए, मटन कढ़ाई 220 रू०, मटन मसाला 230 रू०, मटन हांडी 220 रू०, मटन दो प्याजा 260 रुपया, अंडा करी ₹110, अंडा मसाला ₹120, चिकन कड़ाई ₹180, चिकन मसाला ₹180, चिकन ड्राई फ्राई ₹300 के अलावा कई स्पेशल डिश अलग-अलग कीमतों पर यहां उपलब्ध है.
.
Tags: Bihar News
FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 13:32 IST