अंकित राजपूत/जयपुर. जयपुर में नॉनवेज स्वादिष्ट खाने का नाम आता है तो कुछ लाजवाब और पुराने रेस्टोरेंट हैं जहां नॉनवेज खाने का स्वाद लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रहती हैं. उन्हीं में से एक हैं जयपुर के आमेर रोड पर स्थित M.M खान नॉनवेज रेस्टोरेंट जो 1987 में शुरू हुआ था. यह जयपुर के प्रसिद्ध रेस्टोरेंट्स में से एक हैं. जयपुर घूमने आने वाले पर्यटक एक बार जरूर यहां की चिकन बिरयानी और चिकन चंगेजी का स्वाद लेते हैं. शाम के समय तो यहां नॉनवेज प्रेमियों की इतनी भीड़ होती है कि यहां टेबल खाली होने का इंतजार करना पड़ता हैं. पिछले 36 साल से यहां लोग नानवेज फूड के लिए खींचे चले आ रहे हैं.
इस रेस्टोरेंट का नॉनवेज खाना इतना शानदार है कि लोग यहां अपनी पूरी फेमली के साथ आतें हैं. यहां फैमली के लिए अलग से दो स्पेशल फैमली रूम है जहां लोग अपनी फैमली के साथ आराम से बैठकर लज़ीज़ खाने का आंनद लेते हैं. यह रेस्टोरेंट किसी टूरिस्ट स्पॉट से कम नहीं है. यहां आम लोगों के साथ-साथ सेलिब्रिटीज और नेताओं का भी यहां के लज़ीज़ खाने के लिए जमावड़ा लगा रहता है. इस रेस्तरां में वेज और नॉनवेज दोनों तरह के लोगों के लिए खाने की व्यवस्था है.
ये हैं M.M खान की फेमस डिशेज
वैसे तो इस रेस्टोरेंट में सभी नॉनवेज आईटम लाजवाब है पर विशेष रूप से चिकन सीक कबाब, चिकन एग रोल, मलाई चिकन, तली हुई मछली, अंडा करी, स्वीट कॉर्न चिकन, अचारी चिकन टिक्का, तंदूरी चिकन, मछली टिक्का, अंडे का रोल, चिकन टिक्का, सीक कबाब, गर्म और खट्टा चिकन, चिकन की क्रीम, बटर चिकन प्लेट, हांडी मीट प्लेट, हांडी चिकन, मटन एडले चाप, भुना हुआ चिकन, मटन हांडी, चिकन हांडी, चिकन कोरमास, चिकन बिरयानी, मटन बिरयानी, बटर चिकन, चिकन चंगेजी आदि स्वादिष्ट व्यंजनों की भरमार है. यहां 100 रूपये से लेकर 1 हजार रुपए तक के नॉनवेज पकवान खाने को मिल जाएंगे.
.
Tags: Food, Food 18, Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 21, 2023, 16:36 IST