![](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2024/01/ram-bhakt-2024-01-ecd09ad49233b724a51e8bd9b2a07478-16x9.jpg)
वसीम अहमद/अलीगढ़: अयोध्या के राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का दिन धीरे-धीरे करीब आता जा रहा है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे. इससे पहले 16 जनवरी से कई अन्य अनुष्ठान शुरू होंगे. भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कई ऐसे लोगों की कहानी सामने आ रही है, जिन्होंने किसी न किसी रूप में राम मंदिर के लिए कोई ना कोई प्रण लिया था. ऐसी ही राम भक्ति में विलीन एक कहानी अलीगढ़ से जुड़ी है. यहां एक वृद्ध आश्रम चलाने वाले सत्यदेव शर्मा ने 21 साल से अन्न नहीं खाया. दरअसल, इन्होंने प्रण लिया था कि जब तक अयोध्या में राम मंदिर नहीं बन जाता रामलला मंदिर में विराजमान नहीं हो जाते, तब तक मैं अन्न ग्रहण नहीं करूंगा.
आपको बता दें कि करीब 37 साल पहले अपना गांव छोड़कर अलीगढ़ के जवाहर नगर में वृद्ध आश्रम चलाने वाले सत्यदेव शर्मा ने 21 साल पहले सपने में देखा कि भगवान शंकर ने कहा है कि अयोध्या में मेरे इष्ट श्री राम का मंदिर नहीं बन पा रहा है. तत्पश्चात सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि मैं प्रण लेता हूं कि जब तक अयोध्या में राम मंदिर स्थापित नहीं हो जाता, तब तक मैं अन्न ग्रहण नहीं करूंगा. अब जबकि मंदिर बनने जा रहा है .उसकी प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है, तो उसके बाद ही वह अन्न ग्रहण करेंगे. मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने से सत्यदेव शर्मा बेहद खुश हैं. सत्यदेव शर्मा के परिवार में तीन बेटे, पत्नी, बहू, नाती,पोते सभी हैं, लेकिन वह इन सब से दूर वृद्ध आश्रम में वृद्धों की सेवा करने में अपना जीवन यापन कर रहे हैं.
21 सालों से बिना अन्न खाए जिंदा है यह शख्स
वृद्ध आश्रम चलाने वाले सत्यदेव शर्मा ने बताया कि मैं अतरौली तहसील के गांव चकाथल का रहने वाला हूं. परिवार में कुछ कहा सुनी हुई, तो मैं जवाहर नगर में रहने आ गया. मैं पिछले 37 साल से यहां वृद्ध आश्रम चलाता हूं. मैंने 21 साल से अन्न नहीं खाया है. वजह यह थी कि मैं शंकर जी की पूजा करता हूं. तो एक दिन सपने में मुझे 21 साल पहले शंकर जी ने कहा कि मैं भगवान राम का भक्त हूं. मेरे इष्ट हैं राम और तुम मेरी सेवा करते हो. इसलिए मैं तुमसे कह रहा हूं कि भगवान राम का अयोध्या में मंदिर नहीं बन पा रहा है. तो इस पर मैंने कहा कि मैं बनवा नहीं सकता हूं. लेकिन मे ये प्रण ले सकता हूं कि मैं जब तक भगवान राम का मंदिर नहीं बनेगा तब तक मैं अन्न नहीं खाऊंगा. तब से अब तक मैंने अन्न चावल, दाल, आटा सब छोड़ दिया है.
लोग जान कर हो जाते हैं हैरान
सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि मैंने पिछले 21 सालों से अब तक कच्ची लोकी खाई थी. उसके बाद नींबू की शिकंजी बनाकर डेढ़ लीटर पानी 6 चम्मच चीनी और नमक डालकर एक बार में पीता था. 6 नींबू रोज लेता था और कच्ची मूंगफली खाता था. जिसकी वजह से मैं आज भी सेहतमंद और जिंदा हूं. नरेंद्र मोदी जी हमारे प्रधानमंत्री जी की मेहरबानी है कि हमारे प्रण को पूरा कर रहे हैं .मैं बिल्कुल दर्शन करने के लिए जाऊंगा.
जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
वहीं डॉक्टर विकास मल्होत्रा ने बताया कि अन्न से हमें कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और मिनरल्स मिलते हैं, लेकिन अगर कोई व्यक्ति अन्न न खाकर सिर्फ मूंगफली या फल खा रहा है, तो इसे भी कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन व मिनरल्स मिलते हैं तो यह मेडिकली संभव है कि कोई व्यक्ति बिना अन्न खाए इन फ्रूट्स, मूंगफली जैसी चीजों पर जीवन व्यतीत कर सकता है. अगर कोई व्यक्ति एथलीट वगैरा है तो मुश्किल है लेकिन अगर कोई आम व्यक्ति सिर्फ मूंगफली,फ्रूट्स, जूस लेता है तो संभव है वह आराम से जीवन व्यतीत कर सकता है.
.
Tags: Ayodhya ram mandir, Hindi news, Local18, Ram Mandir, UP news
FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 09:07 IST