Experts opinion on rat mining technology उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए लेटेस्ट मशीनरी और सदियों पुरानी रैट माइनिंग तकनीक का जो इस्तेमाल किया गया, वो अब से पहले शायद की कभी देखा गया हो. मलबे के जिस अंतिम छोर पर आकर तमाम लेटेस्ट टेक्नोलॉजी ने धोखा दे दिया था, वहां पर सुदियों पुरानी रैट माइनिंग तकनीक काम आई. उसी की वजह से 41 लोगों की जिंदगी बच पाई. ये रेस्क्यू ऑपरेशन भविष्य में इस तरह के रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए उदाहरण बन सकता है.