Uttarakhand Science Technology Corridor उत्तराखंड में साइंस टेक्नोलॉजी कॉरिडोर बनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं. देहरादून में देश की पांचवीं साइंस सिटी बन रही है. अल्मोड़ा में साइंस सेंटर निर्माण का कार्य चल रहा है. चंपावत जिले में भी साइंस सेंटर को मंजूरी मिल गई है. सीएम धामी ने प्रदेश के हर जिले में साइंस टेक्नोलॉजी कॉरिडोर बनाने की घोषणा की है.