उदयपुर में रखे 70 हज़ार अन्नापूर्णा फूड पैकेट की पैकिंग बदलवाई जा रही है


anapurna food  packet

उदयपुर, 18 अक्टूबर।  राजस्थान सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ की चुनावी रण का बिगुल बज गया है। इस एलान के बाद राजस्थान में आचार संहिता लागू हो गई। इस दौरान कई तरह के सियासी कामों पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। 

ऐसे में फिलहाल तैयार रखे करीब 30 लाख अन्नापूर्णा फूड पैकेट का वितरण भी अटक गया है। दरअसल, इन पैकेटों पर सीएम अशोक गहलोत का फोटो लगा है और आचार संहिता के तहत इनका फोटो के साथ वितरण नहीं हो सकता। प्रदेश के सभी 50 जिला कलेक्टरों ने इनका वितरण रुकवा दिया है। अब इनके खराब होने की भी आशंका है। अन्नापूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत प्रदेश के 1.06 करोड़ परिवारों तक चुनाव से पहले एक एक्स्ट्रा फूड पैकेट पहुंचना था। 

पैकेट में ये सामग्री 

  • सामग्री 
       मात्रा 
  • चना दाल 
     1 किलो 
  • खाद्य तेल 
     1 लीटर 
  • नमक 
     1 किलो 
  • चीनी 
     1 किलो 
  • हल्दी पॉउडर 
      50 ग्राम 
  • मिर्ची पॉउडर 
      100 ग्राम 
  • धनिया पॉउडर 
     100 ग्राम 

उदयपुर कलेक्टर अरविंद पोसवाल का कहना है कि उदयपुर में रखे 70 हज़ार अन्नापूर्णा फूड पैकेट की पैकिंग बदलवाई जा रही है, ताकि आचार संहिता का पालन करते हुए सामग्री पहुंचाई जा सके। 

दूसरी ओर, सहकारिता विभाग से सप्लाई होने वाले शेष पैकेटों को भी अब नई पैकिंग में सप्लाई करने के निर्देश दिए गए है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में इन पैकेट की कीमत भी अलग-अलग है। कीमत में उतार चढ़ाव टेंडर की दरों की वजह है। हालांकि औसत कीमत 350 रुपए मानी जा सकती है। नोडल ऑफिसर राजीव लोचन शर्मा ने कहा की नए पैकेट बिना फोटो के ही तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए है।

एक पैकेट की कीमत

  • सीकर
        322 रुपए
  • बाड़मेर
        340 रुपए
  • उदयपुर
        346 रुपए
  • प्रतापगढ़
        367 रुपए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *