हाइलाइट्स
अफगानिस्तान ने रविवार को इतिहास रच दिया
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में हुआ बड़ा उलटफेर
सचिन तेंदुलकर ने इस अफगान क्रिकेटर की तारीफों के पूल बांधे
नई दिल्ली. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup) में इतिहास रच दिया है. अफगान लड़ाकों ने मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड (ENG vs AFG) की टीम को 69 रन से हराकर विपक्षी टीमों को मैसेज भेजा है कि आने वाले मुकाबलों में वे हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुआई वाली टीम को हल्के में लेने की भूल ना करें. क्रिकेट के ‘भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अफगानिस्तान के युवा बॉलिंग ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई (Azmatullah Omarzai) की जमकर तारीफ की है. सचिन ने इस पेसर की तुलना भारतीय टीम के पूर्व पेसर प्रवीण कुमार और भुवनेश्वर कुमार की है.
23 वर्षीय अजमतुल्लाह उमरजई बेशक, इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में कोई विकेट नहीं चटका सके हों, लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से मास्टर ब्लास्टर को प्रभावित किया. उमरतुल्लाह ने 2 ओवर में 13 रन खर्च किए लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी. सचिन ने ट्वीट किया, ‘ अजमतुल्लाह की रिस्ट पोजीशन देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा. वह मुझे प्रवीण कुमार और भुवनेश्वर कुमार की याद दिलाते हैं. यह उन्हें गेंद को दोनों ओर से स्विंग कराने में मदद करता है. इस कंडीशन में वह उपयोगी साबित हो सकते हैं.’
रोहित शर्मा ने लिए 5 बड़े फैसले, कप्तानी में रहे हिट तो बल्लेबाजी में सुपरहिट, पाकिस्तान को कहीं का नहीं छोड़ा
ICC Cricket World Cup 2023 में बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को चौंकाया
अफगान क्रिकेटरों ने अपने क्रिकेट इतिहास का सुनहरा पन्ना लिखा
इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत से इंग्लैंड का मनोबल टूट गया है. लंबे समय तक युद्ध की विभीषिका झेलने और राहत शिविरों के अलावा अपने दूसरे घर’ भारत में क्रिकेट का ककहरा सीखने वाले अफगान खिलाड़ियों ने अपने क्रिकेट इतिहास का सबसे सुनहरा पन्ना लिख डाला. पहले दोनों मैच हारकर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम आई अफगानिस्तान टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में इंग्लैड को उन्नीस साबित कर दिया.
राशिद ने वुड को किया बोल्ड, खुशी से उछल पड़े अफगान क्रिकेटर
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी के लिए मिले आमंत्रण के बाद 49 . 5 ओवर में 284 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर में 215 रन पर आउट हो गई. राशिद खान ने जैसे ही मार्क वुड को बोल्ड किया , खुशी से उछलते अफगान क्रिकेटरों के चेहरों पर साफ था कि यह जीत उनके और उनके देश के लिये कितने मायने रखती है.
.
Tags: Afghanistan, England, ODI World Cup, Sachin tendulkar
FIRST PUBLISHED : October 16, 2023, 06:01 IST