नई दिल्ली. फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में खुलासा किया कि जब उन्होंने पहली बार ऋतिक रोशन को देखा, तो उन्होंने नहीं सोचा था कि वह एक स्टार बनेंगे. उन्होंने कहा कि ऋतिक के स्टार न बनने की बात सिर्फ वो ही नहीं बल्कि पूरी इंडस्ट्री को था. लेकिन, ऋतिक में गजब का कॉन्फिडेंस था. उन्होंने खुलासा किया कि साल 2000 में जब उन्होंने पहली फिल्म ‘कहो ना… प्यार है’ की, तब हर कोई उनको पर्दे में देखने का इंतजार कर रहा था. उन्होंने कहा कि फिल्म जब ब्लॉकबस्टर साहित हुई, तो लोगों ने उन्हें सीरियसली लेना शुरू किया.
‘शिवा’, ‘रंगीला’, ‘सरकार’ जैसी हिट फिल्में देने वाले राम गोपाल वर्मा पिछले कुछ सालों से सुस्ती के दौर से गुजर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने कहा कि कोई आसानी से ये अनुमान नहीं लगा सकता कि क्या चलेगा और क्या नहीं, और उदाहरण दिया कि कैसे इंडस्ट्री ने नहीं सोचा था कि ऋतिक रोशन अपनी पहली फिल्म से पहले स्टार बन जाएंगे. उन्होंने क्या कहा चलिए आपको बताते हैं…
ऋतिक के साइन नहीं करते थे मेकर्स
राम गोपाल वर्मा ने अपने यूट्यूब पेज पर साझा किए है, जिसमें वह ऋतिक को लेकर बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘जब मैंने ऋतिक रोशन को देखा, तो मैंने नहीं सोचा था कि वह स्टार बन जाएगा. इंडस्ट्री के ज्यादातर लोगों ने भी नहीं सोचा, जिस वजह से उन्होंने उन्हें साइन नहीं किया. उनकी पहली फिल्म ‘कहो ना…प्यार है’ के रिलीज होने से पहले उन्हें किसी ने साइन नहीं किया था और एक बार जब वह सुपरस्टार बन गए तो हर कोई उनके पीछे पड़ गया.’
ऋतिक रोशन की ‘कहो न प्यार है’ शाहरुख खान की ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ और आमिर खान की ‘मेला’ के बीच रिलीज हुई थी और ये ब्लॉकबस्टर साबित है.
‘पता होता तो आप फ्लॉप फिल्म क्यों ही बनाता?’
फिल्म निर्माता ने उनकी हालिया फिल्में क्यों नहीं चलीं इसका जवाब देते हुए कहा, ‘मैंने जितनी फ्लॉप फिल्में बनाई हैं, उन्हें भूल जाइए. सच तो यह है कि अगर आपको ये पता होता तो आप फ्लॉप फिल्म क्यों ही बनाते? यह बहुत ही सरल है.’ राम गोपाल वर्मा ने आगे इसे समझाते हुए कहा, ‘जब मैं कहता हूं कि मुझे पता है कि फिल्म कैसे बनानी है और फिर मैं ‘शिवा’ बनाता हूं, तो मैं कैसे समझाऊं कि मैंने ‘आग’ कैसे बनाई? अर्थात, क्या यह एक दुर्घटना क्यों थी? अगर मुझे पता था कि क्या करना है तो मैंने वह क्यों किया जो मुझे नहीं करना चाहिए. यह बहुत ही सरल है. दोनों फिल्मों में, ‘शिवा’ और ‘आग’ बनाने का मेरा इरादा एक ही होगा, क्योंकि मैं एक से डेढ़ साल, समय, कोशिश और सब कुछ खर्च कर रहा हूं. मैं ऐसा कुछ क्यों करूंगा जो मुझे नहीं लगता कि काम करेगा? इसका मतलब है कि मैंने सोचा था कि यह काम करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.’
ऋतिक ने दी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में
ऋतिक अपनी पहली फिल्म के वादे पर खरे उतरे हैं, उन्होंने ‘वॉर’, ‘सुपर 30’ और अन्य बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. हाल ही में वह फिल्म ‘फाइटर’ में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आए. फिल्म ने दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी.
Tags: Hrithik Roshan, Ram Gopal Varma
FIRST PUBLISHED : May 4, 2024, 13:53 IST