ऋचा चड्ढा ने ‘हीरामंडी’ के लिए इस लेजेंड एक्ट्रेस से ली इंस्पिरेशन, बोलीं ‘कई जगह तो उनकी नकल भी की’


बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेसेज में से एक ऋचा चड्ढा अब जल्द ही संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में नजर आने वाली हैं. इस पीरियड ड्रामा शो में ऋचा एक तवायफ का रोल कर रही हैं और उनके किरदार का नाम लज्जो है. शो का फर्स्ट ट्रेलर कुछ दिन पहले ही आया है जिसे लोगों ने ‘मास्टरपीस’ कहा. इस कहानी में ऋचा का किरदार काफी दिलचस्प नजर आ रहा है. 

अब ऋचा ने बताया है कि उन्होंने अपने इस किरदार के लिए कहां से इंस्पिरेशन ली है. ऋचा ने बताया कि उनके इस किरदार के लिए उन्होंने एक लेजेंड हिंदी फिल्म एक्ट्रेस को फॉलो किया और उनके एक किरदार को अच्छे से ऑब्जर्व किया. 

मीना कुमारी के इस आइकॉनिक किरदार से मिली इंस्पिरेशन 
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, भंसाली ने ऋचा को सजेस्ट किया था कि वो फिल्म ‘पाकीजा’ में मीना कुमारी के किरदार साहिबजान को स्टडी करें. ऋचा ने बताया कि उनके लिए साहिबजान के किरदार को पढ़ना, उसे समझना एक बदल देने वाला अनुभव रहा. उन्होंने बताया, ‘पाकीजा में मीना कुमारी के किरदार में एक ट्रैजिक गहराई है और ये जिस तरह कॉम्प्लेक्स है, वो लज्जो को एकदम सूट करता है. मैंने मीना जी को पढ़ते हुए अपने आवाज और लहजे पर काम किया, कई बार तो नकल करने की हद तक.’ 

Advertisement

‘हीरामंडी’ में ऋचा चड्ढा (क्रेडिट: यूट्यूब/ नेटफ्लिक्स)

ऋचा ने बताया कि उन्हें ऐसा लगा जैसे वो लेजेंड के कदमों पर चल रही हैं. उन्होंने कहा, ‘अपने काम के जरिए मीना कुमारी जी को श्रद्धांजलि दे पाना केरे लिए सम्मान की बात है.’ 

ऋचा ने बड़े पैशन से निभाया है अपना किरदार 
भंसाली के प्रोडक्शन हाउस से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि ‘हीरामंडी’ में ऋचा ने जिस तरह अपने क्राफ्ट के प्रति डेडिकेशन दिखाया है और जिस तरह इसे समझा है वो कमाल है. सूत्र ने कहा, ‘अपने किरदार की बारीकियों में खुद को डुबा देने का उनका कमिटमेंट काबिलेतारीफ है. मीना कुमारी की आइकॉनिक परफॉरमेंस से इंस्पिरेशन लेने से उनके किरदार लज्जो में और भी लेयर्स आ गई हैं.’

ऋचा की ये दमदार परफॉरमेंस 1 मई से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. शो में ऋचा के साथ मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी और संजीदा शेख भी ने भी काम किया है. 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *