![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/01/20240129085707885.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
नई दिल्ली. ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होते साथ ही छा गई है. पहले ही दिन से फिल्म की जबरदस्त कमाई जारी है. बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत के बाद ‘फाइटर’ ने टिकट खिड़की पर दूसरे दिन बंपर कमाई की और तीसरे दिन और चौथे दिन की शानदार कमाई के साथ ही सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ये फिल्म पहले ही हफ्ते में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है. ‘फाइटर’ ने एडवांस बुकिंग से 7 करोड़ का बिजनेस किया था और 2 दिन में ही फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.
देशभक्ति से लबरेज ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण पहली बार साथ नजर आए हैं. दोनों की शानदार केमिस्ट्री को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म के ट्रेलर ने भी दर्शकों के रग-रग में देशभक्ति और जोश भर दिया था. ‘फाइटर’ इंडिया की सबसे बड़ी एरियल एक्शन फिल्म है. फिल्म के वीएफएक्स की भी जमकर तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर फैंस इस फिल्म को फुल एंटरटेनिंग बता रहे हैं.
*Fighter Day 4 Night Occupancy: 27.03% (Hindi) (2D) #Fighter https://t.co/Y1XFPaD3Rn*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) January 28, 2024
100 करोड़ क्लब में हुई एंट्री
Sacnilk की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की इस फिम ने 4 दिन के अंदर ही बॉक्स-ऑफिस पर 118 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई कर ली है. फिल्म ‘फाइटर’ ने भारत में तीसरे दिन यानी शनिवार को 29 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था और रविवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला.
बनी ग्लोबली नंबर 1 फिल्म
चौथे दिन भी बॉक्स-ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन के बाद अब ‘फाइटर’ ने 100 करोड़ क्लब में धमाकेदार एंट्री कर ली है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म वीकेंड के लिए ग्लोबली नंबर 1 फिल्म के तौर पर उभरी है.
.
Tags: Deepika padukone, Entertainment news., Hrithik Roshan
FIRST PUBLISHED : January 29, 2024, 11:49 IST