ऋषभ पंत ने जिस गाबा का घमंड तोड़ा था अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उसे खुद ढाह रहा है


नई दिल्ली: 19 जनवरी 2021, जगह ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट स्टेडियम। इस दिन क्रिकेट के पन्नों पर भारतीय टीम का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा गया था। ऑस्ट्रेलिया को 130 साल से भी अधिक पूराने जिस गाबा स्टेडियम पर घमंड था उसी जगह ऋषभ पंत की दमदार बैटिंग से भारत ने जीत का परचम लहरा कर इतिहास रचा था, लेकिन अब उसी स्टेडियम को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ढहाने जा रहा है। रिपोर्ट्स मुताबिक के साल 2025 में इस क्रिकेट स्टेडियम को तोड़ कर फिर से बनाया जाएगा।

स्टेडियम को नए सिरे से आधुनिक सुविधाओं के साथ बनाया जाएगा। दरअसल ऑस्ट्रेलिया को साल 2032 ओलिंपिक की मेजबानी मिली है। ऐसे में गाबा स्टेडियम को ढाह कर इसे फिर से निर्मित किया जाएगा। 2021 में ब्रिस्बेन को बिना किसी प्रतिद्वंदी के ओलिंपिक की मेजबानी मिली थी। ब्रिस्बेन ऑस्ट्रेलिया का तीसरा शहर है जहां ओलिंपिक का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले मेलबर्न (1956) सिडनी (2000) में भी खेल के इस महाकुंभ का आयोजन किया गया था।

सिर्फ गाबा स्टेडियम ही नहीं, ब्रिसबेन के क्वींसलैंड के पूरे इलाके को फिर से नव निर्मित करने का प्लान है। ओलिंपिक के लिए इस पूरी तैयारी में 1.8 बिलियन डॉलर यानी 15 हजार करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।

गाबा को दुनिया के सबसे खूबसूरत और भव्य क्रिकेट स्टेडियम में भी शुमार किया जाता है। इस स्टेडियम में दर्शकों की कुल क्षमता 42000 हजार है। इसका निर्माण साल 1895 में किया गया था और यह दुनिया के सबसे पुराने स्टेडियम में से एक है। स्टेडियम के नवीनीकरण में दर्शकों की क्षमता बढ़ाने का भी प्रस्ताव है। माना जा रहा है कि जब गाबा के नए स्टेडियम को बनाकर तैयार किया जाएगा तो यहां एक साथ 50000 हजार दर्शक बैठकर खेल का मजा उठा सकेंगे।

ऐसे में अब इसे तोड़ पूरी तरह से आधुनिक बनाया जाएगा। टूटने से पहले इस स्टेडियम में आखिरी क्रिकेट मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 2025 में खेला जएगा। इसके बाद इसे ढहाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

LLC 2023: टांय टांय फिस्स हुई इरफान पठान की टीम, मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ भीलवाड़ा को मिली बुरी हार
LLC 2023: चाडविक वॉल्टन ने लाया बवंडर, ठोका तूफानी शतक, चौके-छक्के की हुई बारिश
पाकिस्तानी ऑलराउंडर इमाद वसीम ने लिया संन्यास, विदेशी युवती संग फोटोज-वीडियोज हुए थे लीक


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *