इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 25वां मुकाबला इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दोनों ही टीमों के लिए इस मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी है।
हालांकि इंग्लैंड ने अपने दो महत्वपूर्ण विकेट पावरप्ले के अंदर ही खो दिए हैं। इंग्लैंड ने पावरप्ले की शुरुआत तो काफी अच्छी तरह से की थी लेकिन अब टीम थोड़ी मुश्किल स्थिति में है। डेविड मलान के आउट होने के बाद जो रूट भी इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और तीन रन बनाकर रनआउट हो गए। बता दें, जो रूट अभी तक इस टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
मुकाबले के 10वें ओवर में उन्होंने गेंद को धीमे हाथों से खेला और वो रन लेने के लिए भागने लगे। दूसरे छोर पर खड़े जॉनी बेयरस्टो ने उन्हें रन लेने के लिए मना किया लेकिन तब तक जो रूट अपनी क्रीज़ से काफी आगे आ चुके थे। वो तेजी से पीछे मुड़े लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने जो रूट को रनआउट कर दिया।
श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
बता दें, इंग्लैंड ने अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में कुल चार मैच खेले हैं जिसमें से एक में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि तीन में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका ने भी इतने मैच में एक में जीत और तीन में हार झेली है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में श्रीलंका सातवें पायदान पर है जबकि इंग्लैंड आठवें स्थान पर।
इंग्लैंड की बात की जाए तो उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हर का सामना करना पड़ा था जिसके बाद टीम ने काफी अच्छी वापसी की और बांग्लादेश को 137 रनों से हराया। हालांकि इसके बाद उन्हें अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करारी शिकस्त मिली।
श्रीलंका ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 102 रनों से हार झेली थी जिसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उनको ऑस्ट्रेलिया ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 5 विकेट से मात दी थी। हालांकि अपने पिछले मैच में उन्होंने नीदरलैंड को पांच विकेट से हराया था। दोनों टीमों को अगर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनानी है तो अब यहां से अपने सभी मैच में उनका जीत दर्ज करनी बेहद जरूरी है।
3 बल्लेबाज जिन्होंने वर्ल्ड कप में जड़े हैं सबसे तेज शतक
5 खिलाड़ी जिन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप में जड़े हैं शतक
वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खाए हैं सबसे ज्यादा छक्के
अफगानिस्तान पर हार के बाद बाबर आजम ने इस जेस्चर से जीता दिल..
ODI में सबसे ज्यादा बार नर्वस 90 पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट-
ODI World Cup में भारत के लिए 5 विकेट हॉल लेकर शमी ने रचा बड़ा इतिहास
3 खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट पूरे किए हैं सबसे तेज 2 हजार रन
5 खिलाड़ी जिन्होंने साल 2023 वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक
ODI World Cup के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाने वाली टीमें-
ODI World Cup के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट-