एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने कंगना रनौत पर लगाया था शोषण का आरोप, अब राजनीति पर बोले, ‘उनकी लाइफ…’


नई दिल्ली: कंगना रनौत के पूर्व ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर अध्ययन सुमन को यकीन है कि वे फिल्मों की तरह राजनीति में भी सफल रहेंगी. कंगना रनौत लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा उम्मीदवार हैं. अध्ययन ने आईएएनएस से कहा, ‘जहां तक कंगना रनौत और उनकी लाइफ और उनके राजनीतिक करियर का सवाल है, मुझे लगता है कि उन्होंने एक एक्टर के रूप में अपने करियर में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं उनके राजनीतिक करियर के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.’

अध्ययन सुमन ने आगे कहा, ‘मुझे पूरा यकीन है कि वह राजनीति में भी बहुत अच्छा करेंगी. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.’ मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘राज- द मिस्ट्री कंटीन्यू’ में अध्ययन सुमन लीड एक्टर थे और उनके अपोजिट फिल्म में कंगना रनौत को कास्ट किया गया था. फिल्म की शूटिंग के दौरान इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों का अफेयर शुरू हो गया. अध्ययन ने लगभग आठ साल बाद 2017 में, ब्रेकअप पर बोलते हुए कंगना रनौत पर शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाया था.

फिलहाल, अध्ययन ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, जो संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित सीरीज है, जो लाहौर में तवायफों और नवाबों के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. सीरीज में नवाब की भूमिका निभा रहे अध्ययन ने कहा कि उन्होंने काफी लंबे समय से एक मौके का इंतजार किया है. अध्ययन ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि दर्शक भी इसे सराहेंगे. मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं सपना जी रहा हूं. मैंने कभी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने की उम्मीद नहीं की थी. यह मेरे लिए एक दूर का सपना था, लेकिन यह सच हुआ.’

‘हीरामंडी’ में पिता के साथ आएंगे नजर
सीरीज में उनके पिता, अनुभवी एक्टर शेखर सुमन भी हैं. अध्ययन ने कहा कि बाप-बेटे की जोड़ी को एक शो में एक साथ देखना उनकी मां के लिए एक सपने के सच होने जैसा है. वे बोले, ‘दुर्भाग्य से, मेरा उनके (शेखर) साथ केवल एक सीन है. मुझे एक साथ ज्यादा स्क्रीन टाइम की उम्मीद थी, लेकिन ट्रैक इस तरह एक-साथ नहीं आते. फिर भी, एक ही शो में बाप-बेटे दोनों का होना मेरी मां अलका के लिए एक सपना सच होने जैसा है, खासकर मेरे लिए भी.’

फिल्म ‘ऐ अजनबी’ का निर्देशन कर रहे अध्ययन
अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर अध्ययन का शेड्यूल काफी बिजी है. उन्होंने कहा, ‘मैंने अभी एक अनटाइटल लव स्टोरी पूरी की है. मैंने विजय राज के साथ ‘वहम’ नामक एक डार्क थ्रिलर और ‘एंट्रैप्ड’ नामक एक फिल्म पूरी की है.’ 36 साल के एक्टर ‘ऐ अजनबी’ नाम की फिल्म का निर्देशन करने और एक ‘कॉनमैन’ पर एक बायोपिक का निर्माण करने के लिए भी तैयार हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी पहली फिल्म ‘ऐ अजनबी’ का निर्देशन और अभिनय कर रहा हूं और मैं एक कॉनमैन पर बायोपिक का निर्माण भी कर रहा हूं. मेरे पास बहुत सारे प्रोजेक्ट्स हैं. मुझे विश्वास है कि मेरा काम खुद बोलेगा.’

Tags: Adhyayan Suman, Kangana Ranaut


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *