एक और सम्मान अमिताभ के नाम


Amitabh Bachchan receives Lata Dinanath Mangeshkar Award: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को दीनानाथ मंगेशकर नाट्यगृह में आयोजित एक समारोह में प्रतिष्ठित लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. अमिताभ बच्चन को यह अवॉर्ड संगीत, कला, संस्कृति और सामाजिक कार्यों में उनके अतुलनीय योगदान के लिए दिया गया है.

इस खास मौके पर एक्टर ने दिवंगत लता मंगेशकर को याद किया. स्वर कोकिला को याद करते हुए एक्टर ने एक कविता भी उनके लिए पढ़ी.

एक्टर रणदीप हुड्डा को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार (विशेष पुरस्कार) और एआर रहमान को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार (लंबी संगीत सेवा) से सम्मानित किया गया. पिछले 34 सालों से मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान संस्थान फिल्म, समाज, कला आदि क्षेत्रों से जुड़े लोगों का सम्मान करता रहा है.

इसके अलावा मोहन वाघ पुरस्कार – गालिब नाटक (उत्कृष्ट नाट्यनिर्माण 2023-23), आनंदमयी पुरस्कार – दीपस्तंभ फाउंडेशन मनोबल, पद्मिनी कोल्हापुरे ( लंबी फिल्म सेवा) और रूप कुमार राठौड़ (लंबी संगीत सेवा) को भी पुरस्कार से नवाजा गया.

ये भी देखें : Govinda: पीएम मोदी के मुरीद हुए हीरो नंबर वन, कर रहे चुनाव प्रचार, जानिए गोविंदा की सियासी चाल


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *