एक भी गेंद खेले बिना जीत गई दूसरी टीम, मैच भी पूरा नहीं हुआ, क्रिकेट के मैदान पर ये क्या हुआ?


एक भी गेंद खेले बिना जीत गई दूसरी टीम, मैच भी पूरा नहीं हुआ, क्रिकेट के मैदान पर ये क्या हुआ?

क्रिकेट मैच में भारी बवाल! (PC-TWITTER)

एक टीम जिसने 69 गेंद खेली, दूसरी टीम जिसकी पारी ही शुरू नहीं हुई लेकिन मैच का नतीजा निकल गया. क्रिकेट में एक ऐसा मुकाबला हुआ है जिसने फैंस को हैरान कर दिया है. बात हो रही है कंबोडिया और इंडोनेशिया के मुकाबले की. मैच 23 नवंबर को बाली में खेला गया और इस मुकाबले में एक ऐसा बवाल हुआ जिसके बाद इंडोनेशिया बिना गेंद खेले ही विजेता घोषित कर दी गई. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया? आखिर क्यों इंडोनेशिया की टीम बिना गेंद खेले ही विजेता घोषित कर दी गई? आइए आपको बताते हैं इसकी असल वजह.

इंडोनेशिया-कंबोडिया मैच में बवाल

दरअसल इंडोनेशिया और कंबोडिया का मैच चल रहा था. कंबोडिया की पहले बल्लेबाजी थी और फिर 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद मैच ही बंद करना पड़ा. इंडोनेशिया के गेंदबाज धनेश शेट्टी की गेंद पर लुकमान बट्ट को आउट दे दिया गया. अंपायर के इस फैसले से बल्लेबाज काफी नाराज नजर आया. बल्लेबाज लुकमान बट्ट के खिलाफ दिए फैसले से उनका रनिंग पार्टनर भी नाराज हो गया और फिर दोनों खिलाड़ी पवेलियन लौट गए. इसके बाद कंबोडिया की टीम ने खेलने से ही इनकार कर दिया.

इंडोनेशिया की जीत

कंबोडिया की इस हरकत को देखते हुए मैच रेफरी ने इंडोनेशिया को विजेता घोषित कर दिया. इंडोनेशिया ने ये सीरीज 4-2 से जीती. बाली में खेली गई इस सीरीज में पहला मैच इंडोनेशिया ने 7 विकेट से जीती. दूसरे टी20 में फिर इंडोनेशिया एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से जीती. तीसरा टी20 कंबोडिया ने 8 विकेट से जीता. इसके बाद चौथा टी20 मैच 104 रनों से जीतकर इंडोनेशिया ने सीरीज पर कब्जा कर लिया. 5वां मैच कंबोडिया ने 7 विकेट से जीता. छठे मैच में इंडोनेशिया को फिर विजेता घोषित कर दिया गया क्योंकि कंबोडिया ने फील्ड से ही वॉकओवर कर लिया था.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *