एयरपोर्ट हो या फिर रेलवे स्टेशन कई जगहों पर अब पब्लिक Wi-Fi मिलने लगा है. इसका इस्तेमाल करके आप फ्री में इंटरनेट यूज कर सकते हैं, लेकिन इस तरह के पब्लिक Wi-Fi पर क्या आपकी चैट्स सेफ होती हैं. इस सवाल पर चर्चा की वजह एक पुराना मामला. एक स्टूडेंट को पब्लिक Wi-Fi का यूज करके किया मजाक बहुत भारी पड़ा और उसे जेल तक पहुंचा दिया.