कार की एक्सशोरूम कीमत 45.95 लाख रुपये है और इस हिसाब से ईवी को फीचर्स भी दिए गए हैं।
मुख्य बातें
- नितिन गडकरी की नई कार
- हाइड्रोजन कार चलाना बंद
- अब ह्यून्दे इलेक्ट्रिक को चुना
धाकड़ स्टाइल और डिजाइन
ह्यून्दे आयोनिक 5 को कंपनी के ग्लोबल मॉड्युलर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जिसपर किआ ईवी6 आधारित है। इस कार की स्टाइल और डिजाइन बहुत खूबसूरत है। रेट्रो और मॉडर्न स्टाइल वाली आयोनिक 5 के अगले हिस्से में पेरामेट्रिक पिक्सल एलईडी हेडलैंप्स लगाए गए हैं, इसके अलावा क्लेमशेल बोनट, ऑटो फ्लश डोर हैंडल्स, पेरामेट्रिक पिक्सल एलईडी टेललैंप्स और एक्टिव ऐरो अलॉय व्हील्स कार को मिले हैं। कंपनी ने इस ईवी को तीन रंगों – ग्रैविटी गोल्ड मैट, ऑप्टिक व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक पर्ल में पेश किया है।
संबंधित खबरें
हाइटेक फीचर्स से लैस कार
ह्यून्दे आयोनिक 5 के केबिन को डर्क पेबल ग्रे कलर थीम पर तैयार किया गया है। इंटीरियर में सब जगह मजबूत और रिसाइकिल किए प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया गया है। यहां ईको प्रोसेस लैदर अपहोल्स्ट्री मिली है। फीचर्स की बात करें तो 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, ह्यून्दे की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक, बोस साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और ऐसे ही कई सारे फीचर्स कार को मिले हैं।
सेफ्टी और रेंज में तगड़ी
ह्यून्दे इंडिया ने इस कार को 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, इंजन पार्किंग ब्रेक, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक्स और सेफ्टी के लिए कई अन्य फीचर्स दिए हैं। इनके अलावा लेवल 2 एडीएएस सिस्टम भी आयोनिक 5 ईवी को मिला है। भारत में लॉन्च हुई ईवी के साथ 7206 किलोवाट-आर बैटरी पैक लगा है जो सिंगल चार्ज में 631 किमी तक रेंज देता है। इसके साथ दमदार इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 214 बीएचपी ताकत और 350 एनएम पीक टॉर्क बनाती है। 350 किलोवाट डीसी चार्जर की मदद से सिर्फ 18 मिनट में ये कार 10-80 फीसदी चार्ज हो जाती है।