![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/01/20240124094529764.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
आकाश कुमार/जमशेदपुर. हमने आज तक डिस्काउंट और सेल सिर्फ कपड़े जूते या कॉस्मेटिक में सुनी थी, लेकिन झारखंड की लोह नगरी जमशेदपुर में एक ऐसी दुकान है, जहां के मालिक हर साल अपने बेटे के जन्मदिन के अवसर पर खाने पर 50% तक की छूट देते हैं. लोग जहां पर 10 से 15 रुपए में चाऊमीन, फ्राइड राइस और एग रोल का लुत्फ उठा सकते हैं.
लोकल 18 को जानकारी देते हुए दुकान के संचालक शिवनाथ ने बताया कि वह पिछले 15 साल से जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना के ठीक समीप अपनी दुकान लगाते हैं और वह हर साल 25 जनवरी यानी बेटे काे जन्मदिन पर सभी आइटम्स पर 50% तक की छूट में देते हैं.
इतनी वैरायटी है मौजूद
इस दुकान में आपको रोल, चाऊमीन , राइस , मंचूरियन , चिल्ली चिकन, लॉलीपॉप, वेज मंचूरियन , हनी चिली पोटैटो , चिकन चिली रोस्टेड जैसे लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाने मिलेगा, जो सामान्य दिनों में कीमती रहते है. इसमें आपको 50% तक की छूट मिलती है, जिससे इनकी कीमत काफी कम हो जाती है.
पिछले साल की बात करें तो यहां पर करीब 700 से 800 कस्टमर्स ने आकर इस बेहतरीन ऑफर का लुत्फ उठाया था, तो आप भी अगर जमशेदपुर के रहने वाले हैं तो 25 जनवरी को दोपहर 3:00 बजे से लेकर रात के 10:00 बजे तक आकर लजीज चाइनीस व्यंजन शिवनाथ चाइनीस फास्ट फूड बर्मा माइंस में आकर खा सकते हैं.
.
Tags: Food 18, Jamshedpur news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 13:58 IST