सेंचुरियन: ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जम्पा आज का दिन कभी याद नहीं रखना चाहेंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे मैच में वह संयुक्त रूप से वनडे क्रिकेट इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज बन गए। 10 ओवर में उन्होंने 11.30 की इकॉनमी रेट से 113 रन लुटा दिए। 31 वर्षीय गेंदबाज को एक भी विकेट नहीं मिला। 2006 में ऑस्ट्रेलिया के ही तेज गेंदबाज मिक लुईस ने जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के ही खिलाफ इतने ही रन लुटाए थे। जम्पा एक पारी में 100 से अधिक रन देने वाले 16वें गेंदबाज भी बने।
एक वनडे में 100+ रन लुटाने वाले गेंदबाज
लुईस, वहाब रियाज, राशिद खान, फिलिप बोइससेवेन, भुवनेश्वर कुमार, नुवान प्रदीप, मार्टिन स्नेडेन, टिम साउदी, ब्रायन विटोरी, जेसन होल्डर, विनय कुमार, दौलत जादरान, हसन अली, एंड्रयू टाय और जैकब डफी
ऑस्ट्रेलिया के सबसे महंगे स्पिनर
करो या मरो के इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में पांच विकेट खोकर 416 रन बनाए। एडम जम्पा की गेंदों पर जैसे ही 79 रन बने तो उन्होंने सबसे महंगे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर का रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने फरवरी 2010, मेलबर्न में 9.5-0-78-2 के आंकड़े के साथ अपना स्पैल खत्म किया था।
साउथ अफ्रीका ने बनाए 416 रन
इस मुकाबले में एडम जम्पा को समझ ही नहीं आ रहा था कि वह कहां गेंदबाजी करे। प्रोटियाज बल्लेबाजों ने जम्पा को रिमांड पर लेते हुए सबसे ज्यादा नौ छक्के और आठ चौके भी मारे। आखिरी नौ ओवर में मेजबान टीम ने 164 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन ने 83 गेंदों पर 13 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 174 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर दिया। आज का स्पैल छोड़ दिया जाए तो एडम जम्पा ऑस्ट्रेलिया के एक अहम हथियार रहे हैं, जिन्होंने 82 मैच में पांच विकेट के साथ 5.49 की इकॉनमी रेट से 136 विकेट चटकाए।